मध्य प्रदेश में कोरोना से जुड़े सभी प्रतिबंध खत्म: त्रिस्तरीय चुनाव पंचायत की अधिसूचना जारी होने से पहले आजादी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भोपाल में कहा कि कोरोना की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। कोविड के दौरान जो प्रतिबंध लगाए गए थे, वे सभी प्रतिबंध आज से हटाने का फैसला किया गया है। सभी धार्मिक, खेल-कूद, राजनीतिक, सांस्कृतिक और अन्य आयोजन पूरी क्षमता के साथ अब हो सकेंगे। शिवराज ने कहा कि विवाह में सीमित संख्या का प्रावधान और नाइट कर्फ्यू आज रात से समाप्त हो रहा है। इसके साथ ही क्लब, स्विमिंग पूल, स्कूल, कालेज, कोचिंग सेंटर पूर्ण क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे, लेकिन इस दौरान कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। हस्टल में 18 साल से ऊपर के छात्रों को कोविड की दोनों डोज लगवाना अनिवार्य है। सिनेमा हाल के कर्मचारियों को दोनों डोज और दर्शकों को कोविड की एक डोज लगवाना अनिवार्य होगा। सभी शासकीय सेवकों को कोरोना की दोनों डोज लगवाना अनिवार्य है। यह फैसला त्रिस्तरीय चुनाव पंचायत की अधिसूचना जारी होने से पहले लिया गया। हालांकि 100% वैक्सीनेशन नहीं हुआ है।
Video Link #COVID19 संकट क चलते मध्यप्रदेश में लागू किए गए सभी प्रतिबंध आज से हटाने का फैसला हमने किया है। कोविड महामारी पर प्रदेश में अभी पूरी तरह से नियंत्रण की स्थिति है। अब समस्त सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगे।
मध्यप्रदेश में 31 दिसंबर तक 100% टीकाकरण का लक्ष्य
इस एलान के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमें #COVID19 को लेकर सतर्क भी रहना है। बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन जारी रखें, जैसे मास्क लगाना, हाथ स्वच्छ रखना, मामूली लक्षण पर तत्काल जांच आदि। दूसरा टीका सभी अवश्य लगवा लें। 31 दिसंबर तक हम सभी को मिलकर मध्यप्रदेश के सम्पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करना है।