District meeting of Vishwa Hindu Parishad-Bajrang Dal | विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल की जिला बैठक: नगर कार्यकारिणी का भी हुआ गठन, नए दायित्व सौंपे – Khategaon News

विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल की जिला बैठक रविवार को खातेगांव सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न हुई। जिसमें विभाग संयोजक संतोष मेवाड़ा, जिला अध्यक्ष रामविलास जाट, जिला उपाध्यक्ष रामगोपाल जाणी, नितिन राव मराठा, अंजू राजावत, सेवा प्रमुख चंद्रशेखर विश्नोई, जिल
.
बैठक में आगामी कार्यक्रमों की योजना और बाबा अमरनाथ के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को आव्हान किया। बैठक में विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल प्रखंड खातेगांव के कई कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्व भी दिए। जिसमें गौतम पटेल प्रखंड अध्यक्ष, संतोष राजपूत प्रखंड संयोजक, राहुल विश्नोई प्रखंड सहसंयोजक, नीरज जाणी प्रखंड मंत्री, पवन गुर्जर को प्रखंड गोरक्षा प्रमुख नियुक्त किया गया है।
नगर कार्यकारिणी में नगर अध्यक्ष रोहित राव, उपाध्यक्ष रितेश सोलंकी, नगर संयोजक गौतम यादव, नगर गोरक्षा प्रमुख विशाल यादव, प्रचार-प्रसार और मीडिया प्रभारी तेजराम साहू, नगर सुरक्षा प्रमुख मोहित सोनी, नगर मंत्री दुर्गेश गरौतिया को मनोनीत किया गया है।
Source link