मध्यप्रदेश

Bhopal Today। Utiliy। Music। Culture। Art। Drama events। Weather। City Traffic। Electricity and water supply | भोपाल टुडे-15 जुलाई, आपके काम की हर जानकारी: शौर्य स्मारक में सैन्य फिल्म प्रदर्शन, दो स्थानों पर चल रही पेंटिंग एग्जीबिशन – Bhopal News

हम आपको बता रहे हैं शहर में आज कहां क्या हो रहा है। यहां हर वह जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट आपको मिलेगा।

.

सुविधाएं जो सीधे आपसे जुड़ी हैं

भोपाल-उज्जैन के बीच स्पेशल ट्रेन

  • 09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल 1 से 31 अगस्त तक उज्जैन से प्रतिदिन रात 9 बजे चलेगी। यह रात 12.40 बजे संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) और फिर रात 1 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेंगी।
  • 09314 भोपाल-उज्जैन स्पेशल 12 जुलाई से 1 सितंबर तक भोपाल से प्रतिदिन रात 2.10 बजे चलकर रात 2.35 बजे संत हिरदाराम नगर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 7.20 बजे उज्जैन पहुंचेगी। पढ़े पूरी खबर

इन 23 ट्रेनों के रूट बदले

  • मध्य रेल के भुसावल मंडल गेज परिवर्तन एवं खंडवा यार्ड रीमॉडलिंग का काम चल रहा है, जिसके चलते रेलवे ने 23 ट्रेनों के रूट बदले हैं, वहीं इसमें से 10 ट्रेनों को हॉल्ट रानी कमला पति और भोपाल की जगह संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर दिया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्री किसी भी तरह की असुविधा के चलते रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा

चित्र प्रदर्शनी

  • मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय की ‘लिखंदरा प्रदर्शनी दीर्घा’ में भील समुदाय की चित्रकार शिवाबाई भाबोर के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई है।
  • यह 51वीं शलाका चित्र प्रदर्शनी 30 जुलाई (मंगलवार से रविवार) तक जारी रहेगी।
  • भीली चित्रकार शिवा बाई भाबोर का जन्म मध्यप्रदेश के जनजातीय बहुल झाबुआ जिले के एक छोटे से ग्राम-झेर (तहसील-कल्याणपुर) में हुआ है।

धरोहर प्रदर्शनी

  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल की युवा कलाकार सिद्धि निगम अपनी एकल कला प्रदर्शनी 13 जुलाई को संग्रहालय में आयोजित की जा रही है। इस प्रदर्शनी में 41 उत्कृष्ट पेंटिंग्स लगाई जाएंगी। वरिष्ठ रंगकर्मी राजीव वर्मा इस प्रदर्शनी का उद्घाटन आज शाम 4 बजे करेंगे।

शौर्य फिल्मों का प्रदर्शन

  • शौर्य स्मारक में शौर्य फिल्मों का प्रदर्शन चल रहा है।
  • 15 जुलाई को कीप गोइंग’ फिल्म का प्रदर्शन होगा।
  • शाम 6 बजे से प्रसारण किया जाएगा।
कैंपस

12वीं पास करने वाले छात्र ध्यान दें

  • मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल के माध्यम से महाविद्यालीय एवं विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को वितरित की जाने वाली सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटीस स्टूडेंट की नवीन छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू हो रही है। अंतिम तिथि 31 अगस्त है। पढ़ें पूरी खबर

आपके काम की जरूरी लिंक्स


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!