देश/विदेश

‘पतली कमरिया मोरी’ गाने पर डांस करने पर बारात‍ियों की हो गई ‘हाय हाय…’ जानें थाने में क्‍यों गुजरी रात

हाइलाइट्स

शादी समारोह के दौरान वर और वधू पक्ष में मारपीट हो गई.
इसके बाद दूल्‍हे और दुल्‍हन पक्ष की ओर से मुकदमा भी दर्ज कराया गया.

आजकल शादियों की भरमार है और डीजे पर एक गाना शादियों में बड़ा कॉमन है ‘पतली कमरिया मोरी हाय हाय’ कमरिया हिले ना हिले मगर इस गाने में वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले बारातियों को हाय हाय कहने पर मजबूर कर दिया, क्योंकि उन्हें पूरी रात थाने में बैठना पड़ा.

दरअसल यह पूरा मामला चकेरी शनिक्वा में बुधवार रात शादी समारोह के दौरान वर और वधू पक्ष में मारपीट हो गई. मारपीट भी ऐसी वैसी नहीं बल्‍क‍ि जूते-लात और कुर्सियां भी चली. यहां तक की कई लोग बिना खाना खाए ही वहां से खिसक गए. इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली मौके पर चकेरी पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद दूल्‍हे और दुल्‍हन पक्ष की ओर से मुकदमा भी दर्ज कराया गया.

चकेरी शनिक्वा निवासी एक युवती की बुधवार रात को इलाके के प्रतिष्ठित गेस्ट हाउस से शादी थी. बारात बिठूर से आई हुई थी. द्वारचार पर बाराती जम के नाचे और नाचे भी ऐसा की आधे घंटे तक दरवाजे पर आने जाने वालों का रास्ता भी बाधित रहा. वधू पक्ष की ओर से निरमा के एक व्यापारी नेता अपने परिवार के साथ इस वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए थे.

आपके शहर से (कानपुर)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

व्यापारी नेता का आरोप है कि वर पक्ष के कुछ युवकों ने डीजे पर बज रहे गाने ‘पतली कमरिया मोरी हाय हाय’ पर नाच के साथ-साथ आपत्तिजनक इशारे करने लगे. वर पक्ष के कुछ युवकों ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ नाच के दौरान छेड़खानी शुरू कर दी. इस पर मामला बिगड़ गया और वहां तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई. मामला इतना बढ़ गया क‍ि लात-जूतों तक बात पहुंच गई.

वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि वधू पक्ष के कुछ लोगों ने शराब पीकर गाली गलौज शुरू कर दी और वहां विवाद करने लगे. जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना लगी तो चकेरी पुलिस मौके पर पहुंची. प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार सिंह ने बताया कि हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस थाने ले आई.

Tags: Bride and groom story, Kanpur news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!