मध्यप्रदेश
Maintenance of Motijheel feeder today, power will be cut for 4 hours | बिजली कटौती: मोतीझील फीडर का मेंटेनेंस आज, 4 घंटे गुल रहेगी बिजली – Gwalior News

मानसून के बीच बिजली कंपनी का मेंटेनेंस चालू है। सोमवार को बिजली कंपनी 11 केवी के दो फीडर का मेंटेनेंस करेगी। इसमें संजय नगर और मोतीझील फीडर शामिल है। इस कटौती के कारण लगभग 30 हजार उपभोक्ताओं को 4 घंटे तक कटौती से सामना करना पड़ेगा।
.
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक: गदाईपुरा, संजय नगर, श्रीकृष्ण नगर, गोपाल नगर, मोतीझील, चंबल कॉलोनी, शिव नगर, शिवशक्ति नगर, मूर्तिकार पहाड़ी, आनंद नगर सी-ब्लॉक, शुक्ला प्लांट, रजमन नगर आदि।
Source link