मध्यप्रदेश

Sagar: Attempt At Child Marriage In Sagar, Marriage Of 15 Year Old Girl Stopped On The Spot – Amar Ujala Hindi News Live


सागर में बाल विवाह नहीं करने की समझाइश देती टीम
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बुंदेलखंड अंचल में कम उम्र में शादी कराने की कुरीति अब भी जारी है, लेकिन प्रशासन की सक्रियता से इस समस्या पर नियंत्रण पाया जा रहा है। हाल ही में एक बार फिर प्रशासन ने एक बाल विवाह को सफलतापूर्वक रुकवा दिया।

बता दें कि गौरझामर थाना क्षेत्र के बरकोटी कला गांव में एक प्राचीन मंदिर में 15 साल की नाबालिग बालिका की शादी की तैयारी की जा रही थी। इस बालिका का जन्म 25 अक्टूबर 2009 को हुआ था और उसकी शादी बरकोटी निवासी एक युवक से की जा रही थी।

सूचना और कार्रवाई

महिला बाल विकास विभाग की देवरी टीम को चाइल्डलाइन और पुलिस की विशेष शाखा सागर द्वारा इस बाल विवाह की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलने पर महिला बाल विकास विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई की। टीम में परियोजना अधिकारी बगला नायक और पर्यवेक्षक सरस्वती पटेल शामिल थे, जिन्होंने विवाह स्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों को बाल विवाह के कानून और इसके गंभीर परिणामों के बारे में समझाया।

समझाइश और रोकथाम

महिला बाल विकास की टीम ने दोनों पक्षों को बालिका के वयस्क होने के बाद ही विवाह करने की सलाह दी। इसके परिणामस्वरूप, दोनों पक्षों ने इस पर सहमति जताई और शादी को तुरंत रोक दिया गया।

इसके साथ ही, पुलिस और चाइल्डलाइन ने इस कुरीति को रोकने के लिए स्थानीय लोगों से अपील की और भविष्य में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता फैलाने की आवश्यकता बताई। इस घटना के दौरान पंचनामा बनाया गया और दोनों पक्षों को कानूनी प्रक्रिया की जानकारी दी गई। महिला बाल विकास की टीम और ग्रामवासी इस पूरी प्रक्रिया में उपस्थित रहे और मामले को निपटाने में सहयोग किया। 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!