दोस्तों से उधार लेकर शुरू किया बिजनेस, अब बड़ी-बड़ी कंपनियों को दे रहे टक्कर, जज और IAS भी हैं क्लाइंट

रांची: कहते हैं हौसले अगर बुलंद हो तो फिर मुश्किलों की क्या औकात. इस बात को सच कर दिखाया है झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाले अभिषेक ने. जिनके सामने अपने सपने को पूरे करने के लिए आर्थिक संकट तो आई, लेकिन उन्होंने घबराने की बजाए इसका रास्ता निकालकर खुद को सही साबित किया. आज अपनी कंपनी खड़ी कर सफलतापूर्वक चला रहे हैं.
दरअसल, अभिषेक रांची के एक मेट्रोमोनियल कंपनी के मालिक है. 33 वर्ष अभिषेक बताते हैं मैंने matrimonialpartner.com कंपनी की शुरुआत 2015 में की थी. आज इस कंपनी के माध्यम से हमने हजारों शादियां करवाई हैं. हमारे हर जिले में लोग हैं, जो रिश्ता भेजने का काम करते हैं. हम खासकर मैच मिलाते हैं. मतलब आपको जैसी लड़की चाहिए बिल्कुल वैसी ही खोज कर देते हैं.
पढ़ाई के बाद shaadi.com में की नौकरी
अभिषेक बताते है मैनें रांची से ही अपनी स्कूलिंग की है. सेंट थॉमस स्कूल से पढ़ाई की और फिर संत ज़ेवियर कॉलेज से ग्रेजुएशन और एक्सआईएसएस से एमबीए किया है. इसके बाद मेरी नौकरी shaadi.com में लग गई. यहां पर मैंने कुछ महीनो तक काम किया तो मेट्रोमोनियल कंपनी के बारे में काफी कुछ आइडिया मिल गया था. क्योंकि मेरा इंटरेस्ट इसी फील्ड में था, इसलिए मैंने सोचा क्यों ना खुद की कंपनी खड़ी की जाए.
पैसे उधार लिए, फिर खोली खुद की कंपनी
उन्होंने आगे बताया जब कंपनी खड़ी करने की बात आई तो सबसे पहले चुनौती थी. इसके लिए आपको एक अच्छा खासा पैसा चाहिए होता है. उस समय मेरे दोस्तों व रिश्तेदारों ने मुझपर बहुत ही भरोसा दिखाया. मैं उनसे कुछ पैसे उधार लिए और अपनी कंपनी खोल डाली. आज हमारे क्लाइंट लिस्ट में हाई कोर्ट के जज से लेकर आईएएस ऑफिसर तक शामिल हैं.
ईमानदारी से मिलती है सफलता
अभिषेक बताते हैं किसी भी कंपनी को चलाना एक चुनौती भरा काम है. लेकिन अगर आप इसमें शत प्रतिशत ईमानदार हैं, तो फिर देर सबेर सफलता जरूर मिलती है. आज हर महीने की 2 से 2.50 लाख तक की कमाई तो हो जाती है. हमारी कोशिश रहती है की पूरी ईमानदारी के साथ रिश्ता ढूंढना और मैच करना. हम सबसे पहले लोगों की जरूरत को समझते हैं और इस चक्कर में किसी तरह कोई फ्रॉड ना हो इस बात का हम विशेष ध्यान रखते हैं.
Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news, Success Story
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 10:01 IST
Source link