मध्यप्रदेश
High speed car hits pickup van | तेज रफ्तार कार ने पिकअप वैन को मारी टक्कर: 8 घायल, मौके से कार चालक फरार – Raisen News

रायसेन के सांची रोड स्थित पग्नेश्वर के पास रविवार को पिकअप वैन को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।
.
घटना में पिकअप में सवार 8 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां घायलों का उपचार जारी है।
वहीं एक महिला की हालत गंभीर है, पिकअप वैन विदिशा से रायसेन की ओर आ रही थी, टक्कर मारकर चालक कार सहित फरार हो गया।
Source link