देश/विदेश

Trump Attack: डोनाल्‍ड ट्रंप पर हमले की जिम्‍मेदारी किसने ली, कौन है NRF? वायरल वीडियो से मची खलबली – donald trump attack terrorist outfit nrf took responsibility know how dangerous it is

नई दिल्‍ली. अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पर पेन्सिलवानिया में हमला किया गया है. हत्‍या की नीयत से किए गए इस हमले में रिपब्लिकन पार्टी के नेता और राष्‍ट्रपति पद के प्रबल उम्‍मीदवार ट्रंप घायल हो गए. तस्‍वीरों और वीडियो में उनके कान से खून बहता हुआ देखा गया है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के प्रभावशाली नेताओं में से एक ट्रंप की हत्‍या की कोशिश ने दुनिया को हिलाकर रख दिया है. अब इस हमले की जिम्‍मेदारी अफगानिस्‍तान के एक आतंकवादी संगठन ने लिया है. खुद को अफगान आतंकी संगठन NRF (National Resistance Force) का कमांडर बताने वाले शख्‍स ने वीडियो जारी कर ट्रंप पर हमले की जिम्‍मेदारी ली है.

अफगानिस्‍तान में सक्रिय आतंकी संगठन NRF ने डोनाल्‍ड ट्रंप पर हमले की जिम्‍मेदारी ली है. NRF की ओर से इसका एक वीडियो जारी किया गया है, जो सोशल मीडिया में वायरल है. इसमें खुद को NRF का कमांडर बताने वाला एक शख्‍स ट्रंप पर हमले की जिम्‍मेदारी लेने की बात कह रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि उसके साथ एक और नकाबपोश शख्‍स बैठा है. दोनों ने अपने-अपने हाथों में घातक हथियार थाम रखा है. वीडियो में यह शख्‍स खुद को NRF का कमांडर रइस अजमल बता रहा है.

FIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 22:21 IST


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!