A young man died after being hit by a train | ट्रेन से कटकर युवक की मौत: मृतक की नहीं हुई पहचान, पुलिस खंगाल रही थानों के गुमशुदा रजिस्टर – Gwalior News

ग्वालियर में रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक का शव पड़े होने की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है।
.
घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के भूरा ढाबा के पास रेलवे ट्रैक पर रविवार शाम की है। फिलहाल पता नहीं चला है कि युवक कौन है और कहां का रहने वाला है। पुलिस अब युवक की पहचान के लिए शहर के अन्य थानों से गुमशुदा हुए लोगों की जानकारी जुटा रही है।
ग्वालियर के झांसी रोड थाना प्रभारी हरेन्द्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के भूरा ढाबा के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस को मौके पर पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की लाश क्षत-विक्षत हो गई है। मृतक की उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच है। मृतक ने हॉफ टीशर्ट, नीला पेंट पहना था। पास में एक काली टीशर्ट भी पड़ी हुई थी। मृतक के दाहिने हाथ पर टेटू बना हुआ था। मृतक की तलाशी ली तो उसके पास से ना तो मोबाइल मिला और ना ही ऐेसा कोई दस्तावेज मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके।
पुलिस कर रही शिनाख्ती के प्रयास
झांसी रोड थाना प्रभारी हरेंद्र शर्मा ने बताया कि फोन पर सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर थाने का बल मौके पर पहुंचा था जहां जांच-पड़ताल के बाद मृतक के पास ऐसा कोई भी दस्तावेज नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान की जा सके। युवक की पहचान के लिए शहर के अन्य थानों से जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Source link