देश/विदेश

आतंक‍ियों को 7 फीट नीचे दफना देंगे… इधर बोले मोदी के मंत्री, उधर सेना ने मार ग‍िराए 3 टेरर‍िस्‍ट

अगर नहीं तो आतंक‍ियों को जमीन से 7 फीट नीचे दफना देंगे… सुबह मोदी सरकार के मंत्री नित्यानंद राय ने अनंतनाग में यह बात कही, और अगले ही पल सुरक्षा बलों ने जम्‍मू कश्मीर के केरल सेक्‍टर में तीन आतंक‍ियों को ढेर कर दिया. पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है.अन्‍य आतंक‍ियों की तलाश की जा रही है. विशेष बलों को तैनात क‍िया है. देर रात तक तलाशी अभ‍ियान चल रहा था.

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय रव‍िवार को जम्‍मू कश्मीर के अनंतनाग में थे. वहां एक कार्यक्रम में उन्‍होंने आतंक‍ियों को चेतावनी देते हुए कहा, यह PM मोदी का भारत है. या तो आतंकवादी नरक में जाएंगे, या उन्‍हें जमीन से 7 फीट नीचे दफनाया जाएगा. वे या तो भारत में रहो. जेल जाओ या अपना जीवन किसी अच्छे उद्देश्य के लिए समर्पित कर दो. भारत अब आतंकवाद के प्रति जीरो टालरेंस की नीत‍ि अपना चुका है.

30 साल बाद खुला मंदिर
नित्‍यानंद राय ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित देवी उमा भगवती के मंदिर पहुंचे थे. उनकी मौजूदगी में 30 से अध‍िक समय बाद यह मंदिर खोला गया. अब श्रद्धालु यहां आकर दर्शन कर सकेंगे. मंदिर में राजस्थान से लाई गई देवी उमा की मूर्ति को धार्मिक मंत्रोच्चार के बीच गर्भगृह में स्थापित किया गया. स्थानीय कश्मीरी पंडितों और मुसलमानों ने मंदिर के जीर्णोद्धार पर खुशी व्यक्त की. स्थानीय निवासी गुलजार अहमद ने कहा, हम अपने पंडित भाइयों की हरसंभव मदद करने के लिए तैयार हैं. हमें खुशी है कि 34 साल बाद मंदिर में कोई धार्मिक समारोह आयोजित किया गया है.

हथियार और अन्य युद्ध सामग्री भी बरामद
इसके कुछ ही देर बाद जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए सेना ने रविवार को तीन अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया. सेना ने कहा कि अंतिम जानकारी मिलने तक घुसपैठ रोधी अभियान जारी था. श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर जारी घुसपैठ रोधी अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। साथ ही हथियार और अन्य युद्ध सामग्री भी बरामद की गई हैं.

Tags: Jammu and kashmir encounter, Jammu kashir latest news, Nityanand Rai, PM Modi


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!