Crowd of devotees at Ghagouna Sarkar temple of Morena | मुरैना के घिरौना सरकार मंदिर पर भक्तों की भीड़: करह धाम मंदिर, बगिया वाले हनुमान मंदिर पर चल रहा भंडारा – Morena News

हनुमान जयंती के अवसर पर मुरैना के प्रसिद्ध घिरौना सरकार मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। विशेष पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही भंडारा भी शुरू हो गया। यही स्थिति शहर के प्रसिद्ध बगिया वाले हनुमान
.
बता दें कि मुरैना जिले में हनुमान जयंती के अवसर पर जगह-जगह मंदिरों में अखंड रामायण पाठ एक दिन पहले ही शुरू हो गए। शनिवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया। सुबह 4 बजे से ही मंदिरों में हनुमान जयंती की तैयारी शुरू हो गई थी।
घिरौना सरकार मंदिर पर भक्तों की भीड़
मनमोहन रोशनी तथा करीने से सजाए गए मंदिर
हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिरों में विशेष साज सज्जा की गई। मंदिरों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। खासकर घिरौना सरकार मंदिर तथा करह धाम मंदिर पर विशेष साज सज्जा की गई है। एक दिन पहले से ही मंदिरों को सजाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। रात भर सजावट की गई। सुबह 4 बजे से ही मंदिरों में प्रतिमाओं को विशेष रूप से सजाया गया। हनुमान जी की प्रतिमाओं पर चोला चढ़ाया गया। आरती हुई व भोग लगाकर भक्तों के लिए खोल दिया गया। उसके बाद भक्तों का तांता लग गया।

घिरौना सरकार मंदिर
सुबह से हवन शुरू
सभी मंदिरों में सुबह से ही हवन प्रक्रिया शुरू हो गई। इसमें श्रद्धालुओं ने खुलकर भाग लिया। उसके बाद विशेष पूजा अर्चना की गई तथा भोग लगाया गया। घिरौना सरकार मंदिर के पुजारी महेश व्यास का कहना है कि दिन भर पूजन प्रक्रिया चलती रहेगी। आज पूरे दिन भगवान के दर्शन होंगे। इसके लिए भगवान घिरौना सरकार का विशेष रूप से श्रृंगार किया गया है।

सैकड़ों लोग ले रहे भंडारे का आनंद
मंदिर पर आयोजित विशाल भंडारे में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भंडारे का आनंद ले रहे हैं। करह धाम मंदिर पर भक्तों की भीड़ लगी हुई है। विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। वहां दिन भर कार्यक्रम चलता रहेगा।
Source link