Police is investigating the thefts that took place at three shops in one night | एक ही रात में तीन दुकानों पर चोरी: सुबह दुकान खोलने पर मालिकों को पता चला – Dewas News

बीएनपी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विजयागंज मंडी रोड़ पर शनिवार रात अज्ञात चोरों ने तीन नाश्ता पाईंट दुकानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब दुकान संचालक अपनी दुकान पहुंचे तो चोरी की वारदात के बारे में पता चला। सूचना के बाद मौके पर बीएनपी
.
जानकारी के अनुसार, विजयागंज मंडी रोड़ से अज्ञात चोर अलग-अलग दुकानों में रखी सामग्री चुरा ले गए। साथ ही कुछ नगदी राशि भी ले गए और दुकानों में सब समान अस्त व्यस्त कर दिया। सभी दुकानों में चद्दर खोलकर चोरों ने प्रवेश किया। जब सुबह दुकान संचालक अपनी दुकान पहुंचे तो वारदात के बारे में पता चला।
सांची पाईंट संचालक जय सिंह हाड़ा ने बताया कि बीती रात विजयागंज मंडी रोड़ पर तीन दुकानों पर चोरी हुई। वहीं कालूखेड़ी चौराहे पर नगजीराम नामक व्यक्ति की नाश्ता पाईंट पर भी अज्ञात बदमाश चोरी करते हुए सामान ले गए। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है। तीनों दुकानों से कितने रुपए की राशि व सामान चोरी हुआ इसका आकलन नहीं हो पाया था।
Source link