Committed suicide by hanging, postmortem was done in the district hospital today | अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या की: घर पर अकेले थे, पारिवारिक समारोह में शामिल होने उज्जैन गई थी पत्नी – Dewas News

अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार रामकिशन पिता शंकरलाल कुमावत उम्र 57 वर्ष निवासी छोटा मालसापुरा ने घर में बनी किराना दुकान पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
.
आज (रविवार) सुबह करीब 9 बजे इन्हें फांसी पर लटका देख पड़ोसियों ने परिजनों को सूचना दी। बताया जा रहा है कि रामकिशन पत्नी के साथ रहते थे। लेकिन फांसी लगाई तब पत्नी अपने भाई सौदान कुमावत के घर सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उज्जैन जिले के काठ बड़ौदा गई हुई थीं।
वहां पर आज सगाई का कार्यक्रम था, उसमें मृतक शामिल होने के लिए जाने वाले थे। मृतक की पत्नी ने कल, शनिवार रात को भी फोन लगाया था लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। जब परिजनों ने किसी पड़ोसी को फोन लगाया तब पड़ोसी ने जाकर देखा उसके बाद फांसी की सूचना मिली। पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
Source link