Construction of new feeder channel continues in Ghugsi reservoir | घूघसी जलाशय में नए फीडर चैनल का निर्माण जारी: विभाग के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे मॉनिटरिंग; किसानों को मिलेगा फायदा – Niwari News

प्रदेश में जल-स्रोतों के संरक्षण अभियान और शासन की महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत निवाड़ी कलेक्टर के निर्देश पर तालाब में जल आवक वृद्धि के लिए दो नए फीडर चैनल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। तालाब में नए फीडर चैनल नि
.
निवाड़ी जिले और तहसील में स्थित घूघसी गांव में घूघसी जलाशय का मरम्मत और निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कार्य के अंतर्गत बांध में मिट्टी डालने और पिचिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसकी समय-समय पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे है।
निवाड़ी कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा के निर्देश पर तालाब में जल आवक वृद्धि के लिए दो नए फीडर चैनल का निर्माण कार्य कराया गया है। इससे किसानों की खेती और फसल की सिंचाई के लिए 71 हेक्टेयर की वृद्धि होगी और इसका फायदा सीधे तौर पर किसानों को मिलेगा। किसान को खेती के लिये पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा और सिंचाई और पैदावार में वृद्धि होगी।

Source link