A human chain formed in the name of a tree mother | एक पेड़ मां के नाम की बनाई मानव श्रृंखला: वीडियो शूट कर दिया पेड़ लगाने का संदेश – Betul News

बैतूल के भारत भारती स्थित प्रसिद्ध आवासीय विद्यालय में आज छात्रों और स्कूल प्रबंधन ने एक पेड़ मां के नाम अभियान को अनूठे तरीके से चलाया। छात्रों ने एक पेड़ मां के नाम की जमीन पर आकृति बनाई और इसका वीडियो शूट कर इस मानव शृंखला से लोगो को पेड़ लगाने का
.
रविवार भारत भारती आवासीय विद्यालय के 66वें स्थापना दिवस पर विद्यालय के आचार्यों, छात्रों व समिति सदस्यों ने भारत भारती जैविक कृषि प्रक्षेत्र में अभियान के तहत आम के 66 पौधे रोपे।विद्यार्थियों ने पौधारोपण के पहले लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली।
स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्था के सचिव मोहन नागर ने कहा कि मौसम में आये बदलाव से सम्पूर्ण विश्व चिन्तित है। जनसंख्या के अनुरूप पेड़ों की संख्या कम होने से वैश्विक तापमान में निरन्तर वृद्धि हो रही है तथा ऋतुचक्र में भी बदलाव आ रहा है। जिसके कारण अनेक प्रकार की जैवविविधता नष्ट हो रही है।
उन्होंने कहा कि तापमान को सम रखने का काम वृक्ष करते हैं । इसके लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाना होंगे। श्री नागर ने विद्यार्थियों व आमजन से आग्रह किया कि वे परिवार में प्रत्येक पुण्य अवसर पर पौधारोपण करें व उसे पेड़ बनाएं।

Source link