हम आपको बता रहे हैं शहर में आज कहां क्या हो रहा है। यहां हर वह जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट आपको मिलेगा।
.
सुविधाएं जो सीधे आपसे जुड़ी हैं
|
भोपाल-उज्जैन के बीच स्पेशल ट्रेन
- 09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल 1 से 31 अगस्त तक उज्जैन से प्रतिदिन रात 9 बजे चलेगी। यह रात 12.40 बजे संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) और फिर रात 1 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेंगी।
- 09314 भोपाल-उज्जैन स्पेशल 12 जुलाई से 1 सितंबर तक भोपाल से प्रतिदिन रात 2.10 बजे चलकर रात 2.35 बजे संत हिरदाराम नगर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 7.20 बजे उज्जैन पहुंचेगी। पढ़े पूरी खबर
यह सड़कें रहेंगी डायवर्ट अगर आप आज पुराने शहर में स्थित रेलवे स्टेशन, बोगदा पुल या फिर रायसेन रोड जा रहे हैं तो ध्यान दीजिए बोगदा पुलिस के पास की कई सड़कों को ट्रेफिक पुलिस ने डायवर्ट किया है। पुलिस के अनुसार भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य के अंतर्गत पुल बोगदा के पास नया मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य किया जाना है। पढ़ें पूरी खबर
|
आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा
|
चित्र प्रदर्शनी
- मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय की ‘लिखंदरा प्रदर्शनी दीर्घा’ में भील समुदाय की चित्रकार शिवाबाई भाबोर के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है।
- यह 51वीं शलाका चित्र प्रदर्शनी 30 जुलाई (मंगलवार से रविवार) तक जारी रहेगी।
- भीली चित्रकार शिवाबाई भाबोर का जन्म मध्यप्रदेश के जनजातीय बहुल झाबुआ जिले के एक छोटे से ग्राम-झेर (तहसील-कल्याणपुर) में हुआ है।
धरोहर प्रदर्शनी
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल क युवा कलाकार सिद्धि निगम अपनी एकल कला प्रदर्शनी 13 जुलाई को संग्रहालय में आयोजित की जा रही है। इस प्रदर्शनी में 41 उत्कृष्ट पेंटिंग्स लगाई जाएंगी। वरिष्ठ रंगकर्मी राजीव वर्मा इस प्रदर्शनी का उद्घाटन आज शाम 4 बजे करेंगे।
कालिदास राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन
- ज्योतिष मठ संस्थान भोपाल एवं कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन द्वारा पंचम दो दिवसीय (13-14 जुलाई) कालिदास राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन 13 जुलाई सुबह 10 बजे से नेहरू नगर स्थित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (मेपकास्ट) के सभागार में किया जा रहा है। इस दो दिवसीय सम्मेलन में देश के कोने-कोने से ज्योतिष विद्या से संबंधित विद्वानों को आमंत्रित किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
कोरकू जनजातीय नृत्य
- कोरकू जनजातीय नृत्य गदली-थापटी एवं गोण्ड जनजातीय सैरा नृत्य की प्रस्तुतियां मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में 14 जुलाई दोपहर 2 बजे से लक्ष्मण बारस्कर एवं साथी, बैतूल द्वारा कोरकू जनजातीय गदली-थापटी नृत्य एवं उत्तमसिंह गोण्ड एवं साथी, सागर द्वारा सैरा नृत्य की प्रस्तुति का संयोजन किया जा रहा है।
|
कैंपस |
12 वीं पास करने वाले छात्र ध्यान दें
- मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल के माध्यम से महाविद्यालीय एवं विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को वितरित की जाने वाली सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटीस स्टूडेंट की नवीन छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू हो रही है। अंतिम तिथि 31 अगस्त है। पढ़ें पूरी खबर
|
आपके काम की जरूरी लिंक्स
Source link
Post Views: 32