मध्यप्रदेश
One family of the society will plant 12 trees | समाज का एक परिवार 12 पौधे लगाएगा: माहेश्वरी समाज ने पौधरोपण स्थल पर लगाए भगवा ध्वज, सेल्फी पाइंट भी लगाया – Indore News

रविवार को होने वाले ऐतिहासिक पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर में अत्यधिक उत्साह का माहौल है। माहेश्वरी समाज ने अपनी निर्धारित जगह और संख्या को लेकर नवाचार किया है। पौधारोपण स्थल पर सेल्फी पाइंट भी लगाया गया है। कार्यक्रम समन्वयक गोपाल सिंगी, संयो
.
पौधारोपण स्थल पर लगाए ध्वज।
समन्वयक संतोष मानधन्या, राम मूंदड़ा, पप्पू भूतड़ा, मधु भलिका ने बताया कि समाज को प्राप्त भूमि पर सनातनी ध्वज लगा दिए गए हैं। ध्वज लगाकर ब्लाक बना दिए गए हैं, जिसमें 12 पौधे लगाए जा सकेंगे। समाजजन इसी के आधार पर पौधारोपण करेंगे। हर परिवार को अनिवार्य रूप से 12 पौधे लगाना होंगे। समाज की ओर से स्थल पर सेल्फी पाइंट भी लगाया गया है ताकि इस यादगार इवेंट की यादें भी समाजजन अपने साथ संजो के रख सकें।
Source link