देश/विदेश

PM मोदी ने ममता बनर्जी को मुंबई में ही दिया जवाब, बोले- लोग जानते हैं NDA सरकार ही स्‍थायित्‍व दे सकती है – prime minister narendra modi reply to bengal cm mamata banerjee say nda government give stability

हाइलाइट्स

CM ममता बनर्जी ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात के दौरान किया था बड़ा दावापीएम नरेंद्र मोदी ने मुंबई यात्रा के दौरान बिना नाम लिए दिया करारा जवाबमहाराष्‍ट्र को विधानसभा चुनाव से पहले मिली हजारों करोड़ रुपये की सौगात

मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज होने लगी है. मुंबई पहुंचीं पश्‍च‍िम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मौजूदा NDA सरकार को लेकर टिप्‍पणी की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब मुंबई पहुंचकर ही सीएम ममता को जवाब दिया है. ममता बनर्जी ने शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और दावा किया कि भाजपा नेतृत्व वाली NDA सरकार अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी, क्योंकि यह सरकार स्थिर नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किन्‍हीं का नाम लिए बगैर कहा कि लोग जानते हैं कि एनडीए सरकार ही स्थिरता और स्‍थायित्‍व दे सकती है.

दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि भाजपा की अगुआई वाली NDA सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी, क्योंकि यह सरकार स्थिर नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि खेला शुरू हो गया है. सीएम ममता ने यह बयान शुक्रवार को मुंबई में उद्धव ठाकरे से उनके आवास मातोश्री में मुलाकात के दौरान कही. बता दें कि शिवसेना (UBT) और तृणमूल कांग्रेस INDIA ब्लॉक में साझेदार हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुंबई दौरे के दौरान ममता बनर्जी का नाम लिए बगैर इसका जवाब दिया है. पीएम मोदी ने कहा, ‘लोग जानते हैं कि NDA सरकार ही स्थिरता और स्थायित्व दे सकती है. तीसरी बार शपथ लेने के बाद मैंने कहा था कि तीसरे टर्म में NDA सरकार तीन गुना तेजी से काम करेगी और आज ये होते हुए हम देख रहे हैं.’




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!