‘अच्छा अच्छा, मजा आ गया…’ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आसमान में लिया शानदार अनुभव और कही ये बात

Haryana news update: केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत लाइक बटोर रहा है जिसे देखकर पहली नजर में रोंगटे खड़े हो जाएंगे खासतौर से तब जब आपको ऊंचाई से डर लगता है और आपने कभी स्काई डाइविंग न की हो. नारनौल में स्काईडाइविंग की सुविधा शुरू हुई है. शनिवार को पहली बार आयोजित हुई 13 जुलाई को वर्ल्ड स्काईडाइविंग डे पर 53 साल के शेखावत ने खुद ही यह एडवेंचर अंजाम दिया. इसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट किया है. जिसे देखकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे.
#WATCH | Narnaul, Haryana: Union Tourism Minister Gajendra Singh Shekhawat does skydiving on World Skydiving Day.
(Source: Sky High India) pic.twitter.com/KrLGeE5UdY
— ANI (@ANI) July 13, 2024