अजब गजब

This fashion designer from Muzaffarpur is making waves in the world, coming out of a difficult life and earning crores

ऋतु राज/मुजफ्फरपुर:- अभी तो बस शुरुआत है, अभी पूरे आसमान को अपनी मुट्ठी में करना है. ये लाइन मुजफ्फरपुर की फैशन डिजाइनर आभा चौधरी पर सटीक बैठता है. मुजफ्फपुर के सुतापट्टी इलाके में घर से कपड़े का व्यापार कर आभा चौधरी साल का एक करोड़ रुपए कमा रही हैं. घर में बनी अपनी फैक्ट्री में खुद से ही कपड़ों की डिजाइनिंग करती है. इसके साथ ही कई कारीगरों के सहयोग से भी ड्रेस तैयार करती हैं.

आभा चौधरी ने लोकल 18 को बताया कि उनके बनाए कपड़े थोक में बड़े-बड़े मॉल और शॉप में बिक्री के लिए जाते हैं. इसमें ज्यादातर मधुबनी और मिथिला पेंटिंग के कपड़े पर कढ़ाई कर ड्रेस को तैयार किया जाता है, जिसकी डिमांड जिला के साथ अन्य राज्यों में हमेशा से बनी हुई है. इनके साथ फिलहाल दो दर्जन महिला-पुरुष कारीगर काम करते हैं.

साल 2019 में शुरू किया बिजनेस
आभा ने Local18 को आगे बताया कि उनकी शुरुआती पढ़ाई जिले में ही पूरी हुई. इसके बाद वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से फैशन डिजाइन की पढ़ाई करने के लिए जिले से बाहर चली गई. वापस आने के बाद 2019 में मुजफ्फरपुर में ही यूनिफॉर्म और फैशन दोनों का काम शुरू किया. वैसे ज्यादातर काम प्राकृतिक फैब्रिक, जैसे खादी और हैंडलूम पर किया जाता है. इसपर मधुबनी, सुजिनी और मिथिला आर्ट का काम किया जाता है. खादी और हैंडलूम के कपड़े पर काम होने से उसकी खूबसूरती काफी बढ़ जाती है, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें:- रेत जैसी जमीन पर ये किसान उगा रहा नगदी फसल, लागत से तीन गुना अधिक मुनाफा, हो रही ताबड़तोड़ कमाई

बहनों को किया सेटल, घर से साथ संभाल रहीं बिजनेस
आभा ने आमदनी बढ़ने के बाद सबसे पहले अपनी बहनों को सेटल किया और फिर एक बहन को मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब मिल गई. आज आभा परिवार और कारोबार दोनों संभाल रही हैं. आभा ने बताया कि अब उनकी जिंदगी सही पटरी पर है. डिजाइनर कपड़े के क्षेत्र में पहचान बना चुकी आभा ने खुद का एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू किया. आभा आज की तारीख में खुद को संभालने के साथ कई परिवारों को रोजगार मुहैया करा रही हैं. जिंदगी को जीवटता के साथ जीने वाली आभा आज दूसरे के घरों में रोशनी बिखेर रही हैं.

Tags: Bihar News, Local18, Muzaffarpur news, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!