मध्यप्रदेश

Thug couple arrested from Mathura | मथुरा से ठग दंपति गिरफ्तार: जमीन का सौदाकर कारोबारी को लगाई थी 2 करोड़ की चपत, दो दिन की मशक्कत के बाद लगे हाथ – Gwalior News


मथुरा से पकड़े गए ठग दंपति अनीता शर्मा और मनोज शर्मा

ग्वालियर में कारोबारी को जमीन का सौदा कर दो करोड़ की चपत लगाकर फरार दंपति को महाराजपुरा थाना पुलिस ने चार दिन की मशक्कत के बाद धर दबोचा है। पुलिस पकड़े गए ठगों को हिरासत में लेकर ग्वालियर आ गई है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस से बचने के लिए आरो

.

जानकारी देते हुए महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि धोखाधड़ी में फरार आरोपी मथुरा में देखे गए हैं। सूचना मिलते ही एसआई देशराज सिंह, एएसआई मनोज शर्मा, आरक्षक गोविन्द्र राजावत, अनिल गुर्जर और महिला आरक्षक सपना जादौन को मथुरा रवाना किया गया। मथुरा पहुंचकर जानकारी जुटाई तो पता चला कि आरोपी दो दिन पहले गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर देखे गए थे, इसके बाद कहां गए यह पता नहीं चला।

पुलिस गली-गली घूमी तब लगी सफलता हाथ

आरोपियों का सुराग नहीं मिलने पर पुलिस की दो टीम बनाई गई, जिसमें एक में एएसआई मनोज शर्मा तो दूसरी में सब इंस्पेक्टर देशराज को लगाया और गली-गली में तलाश की। इसके साथ ही एक टीम ने उस इलाके के आस-पास नजर रखी, जहां पर लोग सब्जी व रोजमर्रा का सामान लेने आते थे, वहां की निगरानी के बाद पुलिस को सुराग मिला और पुलिस ने पहले महिला आरोपी अनीता शर्मा और फिर उसके पति मनोज शर्मा को दबोच लिया।

आरोपी दंपति ने बदला था अपना हुलिया

आरोपी दंपति इतने शातिर थे कि उन्होंने अपना हुलिया बदल लिया था और शहरी जीवन जीने वाले अब देहाती जीवन जी रहे थे, जिससे किसी को उन पर शक ना हो और कोई उनकी जानकारी ना ले सके। शातिर इतने कि हर दो माह में अपना ठिकाना बदल लेते थे, जिससे ज्यादा परिचय ना हो और उनकी जानकारी किसी को ना हो।

आरोपियों की दो साल से पुलिस कर रही थी तलाश

बताया गया है कि आरोपी वर्ष 2022 से फरार हैं और पुलिस ग्वालियर के साथ ही भिण्ड में इनके पैतृक निवास की निगरानी कर रही थी, लेकिन उसके बाद वह वहां पर गए ही नहीं। इस मामले में अब सिर्फ मनोज शर्मा की भाभी बेबी शर्मा फरार हैं, जबकि अन्य आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं, अब पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर बेबी की जानकारी जुटा रहे हैं, जिससे उसे भी पकड़ा जा सके।

फरार महिला आरोपी को जल्द पकड़ने की कही बात

महाराजपुर थाना सर्किल के सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि धोखाधड़ी में फरार महिला व उसके पति को महाराजपुरा थाना पुलिस ने मथुरा से दबोचा है, पकड़े गए दंपति से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!