मध्यप्रदेश

Discussion on preventing electricity theft in the review meeting | समीक्षा बैठक में बिजली चोरी रोकने पर हुई चर्चा: मंत्री शुक्ला बोलेः भिंड में पौधा रोपण का मनाए उत्सव, जनप्रतिनिधि लें हिस्सा – Bhind News


भिण्ड में प्रदेश सरकार के नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला की अध्यक्षता में जिले में संचालित शासकीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

.

समीक्षा के दौरान मंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि जिले में पौ़धा रोपण अभियान जन भागीदारी के साथ उत्सव के रूप में आयोजित किया जाए। जिले के अधिकारियों द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं उसको पूर्ण करने के लिए सभी प्रयास किए जाएं इसके लिए स्कूल कॉलेज सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक कर वृक्षारोपण का महा अभियान शुरू करें।

बिजली चोरी रुके, वसूली बढ़ाई जाए

विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान सभी जनप्रति निधियों ने कहा कि बिजली चोरी को रोकने के लिये कठोर कदम उठाए जाएं सभी जनप्रतिनिधियों ने एक साथ कहा कि इसमें किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं है सभी जनपद ही चाहते हैं कि भिंड में बिजली व्यवस्था ठीक हो और बिजली चोरी पूरी तरह से रोकी जाएं। इसके लिए जगह-जगह कैंप लगाया जाए और बिजली बिल भरने के लिए लोगों को प्रेरित करें।

मंत्री शुक्ला के साथ सभी जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि भिंड जिले में बिजली चोरी पूरी तरह से रोकी जावे और चोरी करने बालों के विरुद्ध अर्थ दंड के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जावे। इसी के साथ विद्युत सब स्टेशनों के निर्माण और विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए।

बैठक में नल जल परियोजना की समीक्षा के दौरान सभी विधायकों ने नल जल परियोजनाओं की देरी पर नाराजगी व्यक्ति की और कहां की जितनी भी नल जल योजनाएं पूर्ण हुई है उनकी जांच कराई जावे इसके लिए कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने आश्वस्त किया कि 10 दिन में ऐसी सभी नलजल परियोजनाओं की जांच के लिए कमेटी की रिपोर्ट जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाएगी और जहां समिति में जनप्रतिनिधियों के साथ उनके प्रतिनिधियों को भी सम्मिलित किया जाएगा बैठक के अंत में आपदा प्रबंधन के संबंध में भी चर्चा हुई और आपदा प्रबंधन के लिए जरूरी आवश्यक सामान नव जैकेट की व्यवस्था करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए।

इस बैठक में क्षेत्रीय सांसद संध्या राय, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह, विधायक लहार अम्बरीश शर्मा (वर्चुअल उपस्थित), विधायक अटेर हेमंत कटारे, विधायक गोहद केशव देसाई, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ जगदीश कुमार गोमे और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!