Big revelation in the case of suspicious death of a young man | ‘युवक की मौत’ मामले में बड़ा खुलासा: शार्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि, गला दबाकर उतारा मौत के घाट – Bhopal News

भोपाल के गौतम नगर इलाके में दो दिन पहले एक युवक की लाश घर में मिली थी। शुरुआत में पुलिस इसे संदिग्ध मान रही थी, लेकिन शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर द
.
मृतक का नाम सोनू गुप्ता (30) था, जो कृष्णा कॉलोनी में रहता था और बर्तनों की पॉलिश का काम करता था। सोमवार से वह दुकान नहीं गया था। जब दो दिन बाद भी वह नहीं पहुंचा, तो दुकान मालिक ने कर्मचारी को उसके घर भेजा। वहां ताला बंद मिला। शक होने पर दरवाजा खोलकर देखा गया तो सोनू मृत अवस्था में पड़ा था।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा। रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई, जिसके बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस
पुलिस मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल और अन्य सुरागों की जांच कर रही है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, वारदात किसी परिचित ने अंजाम दी है। फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए लगातार जांच में जुटी है।
Source link