विदिशा में बेतवा नदी के पुल पर हादसा:दो बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत, दोनों बाइक सवार गंभीर घायल, एक भोपाल रेफर

विदिशा में सोमवार देर रात को चरण तीर्थ के बेतवा नदी के पुल पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी की दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। चिरोल वाली माता मंदिर क्षेत्र में रहने वाले विकास परिहार किसी काम से रामलीला चौराहे जा रहे थे। इसी दौरान बेतवा के पुल पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक उनकी बाइक को से गई, जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में दोनों ही बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने दोनों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक बाइक सवार की हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल रेफर कर दिया, जबकि एक बाइक सवार का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। जिस बाइक ने सामने से आकर टक्कर मारी थी। उस बाइक सवार की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
Source link