मध्यप्रदेश

bribery allegations on ratlam khaki | रतलाम खाकी पर रिश्वत के आरोप: एसपी ने 4 पुलिसकर्मी किए सस्पेंड, एसडीओपी को सौंपी जांच – Ratlam News

रतलाम जिले की पुलिस पर दलाल के माध्यम से रिश्वत लेने के आरोप लगे है। दलाल व शिकायतकर्ता का एक ऑडियो व वीडियो भी सामने आया है। मामले सामने आने के बाद एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने चार पुलिसकर्मियों को संस्पेंड कर दिया है। दलाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। जा

.

मामला जावरा के रिंगनोद थाना का है। गांव कलालिया के योगेश पाटीदार ने बताया कि 30 जून की रात उसकी दुकान पर प्रकाश गिरी, संतोष पुरी और रविशंकर पाटीदार बैठे थे। तभी रिंगनोद थाने से आरक्षक बलराम पाटीदार, अजीत शुक्ला समेत दो और पुलिसकर्मी एवं रोजाना का दुर्गेश पाटीदार (वाहन चालक) आए। कहा कि तुम जुआ सट्‌टा खेल रहे हो। शराब पी रहे हो। वीडियो बनाया और थाने ले जाकर बैठा दिया। कुछ देर बाद वाहन चालक दुर्गेश पाटीदार ने कहा कि चारों 20 हजार रुपए की व्यवस्था कर दो। छोटा-मोटा केस दर्ज कर छोड़ देंगे।

पुलिस थाना रिंगनोद। फाइल फोटो।

युवकों ने दुर्गेश पाटीदार के बैंक खाते में 7 हजार और 5 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इसके बाद दुर्गेश ने कलालिया लाकर छोड़ा। अगले दिन दलाल दुर्गेश ने और पुलिसकर्मी बलराम पाटीदार बचे हुए 8 हजार रुपए लेने आए। कहा कि आधार कार्ड लेकर थाने आ जाना। हमने कहा कि रुपए ले लिए और केस भी बनाओंगे, ऐसा नहीं चलेगा। इस पर बलराम व दुर्गेश ने गंभीर केस में फंसाने की धमकी दी। बाद में योगेश पाटीदार ने दुर्गेश को फोन भी किया। इन सब बातों की रिकॉर्डिंग भी युवकों के पास है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। चारों युवकों द्वारा दुर्गेश के खाते में जो रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए है। उसकी स्क्रीनशाट भी है। वह भी सोशल मीडिया पर सामने आए है।

विधायक व एसपी को शिकायत

पुलिस व दलाल की इन हरकतों की शिकायत जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय व एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के पास तक पहुंची। एसपी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए रिंगनोद थाने के प्रधान आरक्षक अजीत शुक्ला, बलराम पाटीदार, सुरेंद्रसिंह और रविंद्र को संस्पेंड कर दिया है। वहीं वाहन चालक दलाल दुर्गेश पाटीदार के खिलाफ उगाही की बीएनएस की धारा 308 में केस दर्ज किया है।

पुलिस की गाड़ी चलाता है दलाल!

जानकारी के अनुसार दलाल दुर्गेश पाटीदार पुलिसकर्मियों के लिए दलाली कर रहा था वह रिंगनोद पुलिस थाने में अटैच वाहन का ड्रायवर बताया जा रहा है। पूरा मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद थाना प्रभारी व पूरा थाना शंका के घेरे में आ गया है। जावरा एसडीओपी को दो दिन में जांच करके रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

सारे तथ्यों पर जांच-एसपी

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि चार पुलिसकर्मियों को संस्पेंड कर जावरा एसडीओपी को जांच सौंपी है। दो दिन में रिपोर्ट मांगी है। थाना प्रभारी की मिलीभगत सामने आती है तो उन पर भी कार्रवाई होगी। जिसके खाते में रुपए ट्रांसफर हुए है उसके खिलाफ भी केस दर्ज किया है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!