मध्यप्रदेश
32 seater buses will run on two routes | दो रूटों पर चलेगी 32 सीटर बसें: जिला मुख्यालय में अब विद्यार्थियों को मिलेगी बस सेवा की सुविधा – Narsinghpur News

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, स्वामी विवेकानंद कॉलेज में 15 जुलाई से छात्रों के लिए बस सेवा शुरू किया जा रहा है। जिसमें 32 सीटर बसें दो रूटों पर चलेगी, जिनका किराया मात्र एक रूपया होगा।
.
बसों संचालन के पहले रूट में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मुशरान पार्क, सांकल तिराहा, सुभाष चौक, और नपा चौक शामिल हैं। दूसरे रूट में गांधी चौक-झिरना से बस चलेगी। 14 जुलाई को उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। बस में सवार होने के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य होगा।
Source link