मध्यप्रदेश

Organizing for Guru Purnima at Kubereshwar Dham | कुबेरेश्वर धाम में गुरू पूर्णिमा को लेकर आयोजन: 14 से 20 जुलाई तक होगी शिव महापुराण कथा, कलेक्टर-एसपी ने देखी व्यवस्थाएं – Sehore News

सीहोर जिला मुख्यालय के ग्राम चितावलिया हेमा स्थित कुबेरेश्वर धाम में आगामी 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिव महापुराण कथा आयोजन 14 जुलाई से एक सप्ताह तक किया जाएगा।

.

आयोजन में श्रद्धालुओं के आगमन पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह व एसपी मयंक अवस्थी ने कुबेरेश्वर धाम में कथा स्थल, धर्मशाला तथा भोजनशाला का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के बाद विठलेश सेवा समिति कुबेरेश्वर धाम के सदस्यों तथा अधिकारियों के साथ बैठक कर बेहतर आयोजन के संबंध में चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त बैठक व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, नहाने और साफ-सफाई सहित कथा के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

एसपी मयंक अवस्थी ने पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर पुलिस सहायता केंद्र की व्यवस्था की जाए एवं खोया पाया के लिए कैंप बनाए जाए। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री तन्मय वर्मा, सिटी एसपी निरंजन सिंह राजपूत तथा विठ्लेश सेवा समिति के प्रबंधक समीर शुक्ला, पंडित विनय मिश्रा, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

14 से 20 जुलाई तक चलेगी शिव महापुराण कथा

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 14 जुलाई से शिवमहापुरण कथा आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। कथा श्रवण के लिए कथा स्थल पर तीन डोम लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही रात्रि विश्राम के लिए ढाई लाख वर्ग फीट में धर्मशाला तथा एक डोम भोजनशाला के लिए लगाया जा रहा है। शिव महापुराण कथा 14 जुलाई से 20 जुलाई तक चलेगी तथा 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा दिवस के अवसर पर सुबह सात बजे से दीक्षा समारोह प्रारंभ होगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!