Bhopal’s Kautilya Academy sealed | भोपाल की कौटिल्य एकेडमी सील: बेसमेंट में चल रही थी कोचिंग; एसडीएम ने पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई की – Bhopal News

भोपाल के एमपी नगर जोन-2 स्थित कौटिल्य एकेडमी को जिला प्रशासन ने सील कर दिया। यह कोचिंग बेसमेंट में चल रही थी। पुलिस की मौजूदगी में जिला प्रशासन की टीम एमपी नगर की अन्य कोचिंग क्लॉसेस की जांच भी कर रही हैं।
.
एमपी नगर एसडीएम आशुतोष शर्मा की मौजूदगी में यह कार्रवाई चल रही है। जांच में कौटिल्य एकेडमी बिल्डिंग की बेसमेंट में चलते पाई गई। इसलिए उसे सील करने की कार्रवाई की गई।
कलेक्टर ने टीएल मीटिंग में दिए थे निर्देश
दिल्ली में हुए हादसे के बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को हुई टीएल मीटिंग में सभी एसडीएम को निर्देश दिए थे कि वे अपने-अपने क्षेत्र की कोचिंग क्लॉसेस की जांच करें। पता लगाए कि कहीं कोचिंग बेसमेंट तो नहीं चल रही है। इसके बाद एमपी नगर एसडीएम शर्मा पुलिस के साथ मैदान में उतरे और जांच करने में लग गए।
Source link