Pesticide took the life of 2 people | कीटनाशक ने ली 2 की जान: चौरई और अमरवाड़ा में एक बुजुर्ग और एक किशोर की हुई मौत – Chhindwara News

खरीफ सीजन में कीटनाशक का छिड़काव करना लोगों के लिए आफत का सबब बनने लगा है, आज कीटनाशक के छिड़काव करने से दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई।
.
पहला मामला चौरई थाने अंतर्गत सामने आया, तो दूसरी घटना अमरवाड़ा में सामने आई। चौरई थाना क्षेत्र के चंदनवाड़ा गांव के रहने वाले कारू धुर्वे की कीटनाशक छिडक़ाव के दौरान गंभीर हो गया।
इसके बाद जिला अस्पताल में गुरूवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। जानकारी मुताबिक कारू पिता किसनलाल धुर्वे उम्र 53 साल चंदनवाड़ा गांव का रहने वाला है। बुधवार को वह खेत में लगी फसल में कीटनाशक दवा का छिडक़ाव कर रहा था। इस दौरान कीटनाशक उसके मुंह और नाक से शरीर के अंदर चला गया।
घर आने के बाद उसे उल्टियां होने लगी। हालत गंभीर होने के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कीटनाशक से किशोर की मौत
इधर एक और अन्य मामले में अमरवाड़ा सेजा के रहने वाले प्रेम पिता सुनील वर्मा उम्र 16 साल बुधवार को मां के साथ खेत में कीटनाशक दवा का छिडक़ाव करने गया था। इस दौरान कीटनाशक उसके मुंह नाक से शरीर में चला गया। इसके बाद वह घर आ गया।
जब कीटनाशक दवा का असर हुआ तो उसे उल्टियां होने लगी। उसे अमरवाड़ा अस्पताल लेे जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान गुरूवार की दोपहर दम तोड़ दिया। पुलिस पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों सौप दिया।
Source link