महाशिवरात्रि पर बाराती बनेगा पूरा शहर | The whole city will become a procession on Mahashivratri

विदिशाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
विदिशा के बंगलाघाट पर महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तीन दिवसीय शिव-पार्वती विवाह महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महाशिवरात्रि के अवसर पर बेतवा के बंगला घाट पर बंगला घाट के राजा भगवान शिव दूल्हा बनेंगे तो पूरा शहर बाराती बनेगा। महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह बना हुआ है। शिवरात्रि को लेकर बेतवा नदी के बंगला घाट पर तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भगवान शिव और माता पार्वती का पाणिग्रहण संस्कार कराया जाएगा।
विवाह में होने वाले सभी तरह के रीति-रिवाज और रस्मों को पूरा किया जा रहा है। गुरुवार को श्रीगणेश पूजन और तेल से शुरू हुआ था, आज मेहंदी और हल्दी की रस्म हुई, जिसमें भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं बंगला घाट पहुंची और उन्होंने शिवलिंग को हल्दी लगाई। महिला संगीत का भी आयोजन किया गया। विवाह महोत्सव शनिवार महाशिवरात्रि तक चलेगा।
शहर में विभिन्न स्थानों पर भगवान शिव के विवाह को लेकर आयोजन चल रहे हैं। कई स्थानों पर भव्य बारात और शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। बड़ा आयोजन बंगला घाट पर आयोजित किया जा रहा है। बंगला घाट इस बार महाकाल लोक की तरह शिवलोक के रूप में नजर आ रहा है। मगधम स्कूल से लेकर बंगला घाट तक रास्ते में बारह ज्योतिर्लिंग मंदिरों की तरह झांकियां सजाई गई।

बंगला घाट श्रम सेवा समिति की ओर से बताया गया कि 16 तारीख को गणेश पूजन और माता पूजन एवं तेल का आयेाजन किया गया था। वहीं आज मंडप आच्छादन, हल्दी-मेंहदी और महिला संगीत का आयोजन हुआ। शिवरात्रि 18 फरवरी को सुबह के समय शिवाभिषेक, शिव बारात का आगमन और पाणि ग्रहण संस्कार का आयोजन होगा। शिव बारात विदिशा के प्रमुख मार्गो से होकर वापस बेतवा के बंगला घाट पहुंचेगी। जहां शिव-पार्वती के विवाह का आयेाजन होगा। वहीं देर शाम को महा आरती और प्रसादी वितरित होने के साथ ही शाम को भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
पिछले दो सालों से अनवरत रूप से यह आयोजन चल रहा है। तीसरे वर्ष भी भव्य आयोजन किया जा रहा है । मंगला घाट पर हो रहे तीन दिवसीय आयोजन को लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं सुरक्षा की दृष्टि से बांग्ला घाट पर होमगार्ड के जवान और गोताखोरों को तैनात किया गया है।
Source link