Passed CA and CFA exams simultaneously | एक साथ CA और CFA परीक्षा की उत्तीर्ण: नगर के जिनेश ने जिले का नाम किया रोशन – Balaghat (Madhya Pradesh) News

शहर के प्रतिभावान युवा जिनेश कोठारी ने पुणे से सीए के साथ ही सीएफए की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का गौरव बढ़ाया है। चार्टर्ड एकाउटेंड के साथ ही उन्होंने सीएफए यानी चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट की परीक्षा उत्तीण की है।
.
दोनों ही परीक्षा में कामयाबी हासिल करने युवा स्टूडेंट जिनेश पिता रविन्द्र कोठारी का कहना है कि लक्ष्य को लेकर तैयारी की जाए तो कोई भी कोई भी परीक्षा पास करने में कठिनाई नहीं होती है।
शुरू से ही उन्होंने लक्ष्य तय कर सीए के साथ ही सीएफए की तैयारी की थी। यही वजह है दोनों ही परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने बताया कि पहले तीन साल नागपुर में तैयारी की और उसके बाद जिनेश पुणे चले गए थे। हाल ही में घोषित परिणाम में जिनेश ने सीए और सीएफए परीक्षा क्वालीफाई की है। बता दे कि जिनेश ने हायर सकेंडरी 12 बोर्ड में इंग्लिश स्कूल में टॉप किया था।
Source link