12 year old sister died due to lightning | आकाशीय बिजली गिरने से 12 वर्षीय बहन की मौत: दो भाई घायल; गुन्नौर थाना क्षेत्र के मुड़वारी गांव में हुआ हादसा – Panna News

पन्ना जिले के गुन्नौर थाना क्षेत्र में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ ने नीचे बैठे दो भाई और एक बहन घायल हो गए। परिजन तीनों को गुनौर अस्पताल लेकर आए जहां 12 वर्षीय बहन को डॉक्टर ने इलाज के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं दाेनों भाइयों का इलाज किया
.
जानकारी के अनुसार जिले के गुन्नौर थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर से तेज बारिश का दौर जारी है। इस दौरान गुन्नौर थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़वारी में आम के पेड़ के नीचे लक्ष्मी कुशवाहा (12) अपने दो छोटे भाई आशीष कुशवाहा (3) और शिब्बू कुशवाहा(5) के साथ बारिश से बचने के लिए बैठी थी। तभी अचानक तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें तीनों घायल हो गए।
घटना के बाद परिजन गांव वालों की मदद से उन्हें उपचार के लिए गुन्नौर अस्पताल लाए। जहां लक्ष्मी को जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना में घायल दोनों भाइयों में से एक को जिला अस्पताल पन्ना रेफर किया गया है। जबकि एक भाई का उपचार गुन्नौर में जारी है।
Source link