मध्यप्रदेश

The girl kept taking training in the blood bank for several days by posing as a student, the video was removed as soon as it went viral | स्टूडेंट बनकर ब्लड बैंक में ट्रेनिंग लेती रही युवती: एप्रिन पहनकर ब्लड सैंपलिंग और डिस्ट्रिब्युशन भी किया, पूछताछ करने पर लापता हुई – datia News


जिला अस्पताल में संचालित ब्लड बैंक से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक युवती डीएमएलटी स्टूडेंट बनकर कई दिनों तक काम करती रही।

.

इस दौरान युवती ने ब्लड बैंक के अंदर ट्रेनिंग लेने के एवज न सिर्फ ब्लड के सैंपल मिलाए बल्कि लोगों को ब्लड का वितरण भी किया। जबकि संबंधित युवती ट्रेनिंग के लिए कहां से और कैसे आई इसकी जानकारी ब्लड बैंक के संबंधित अधिकारी को नहीं है। यदि युवती से कोई बड़ी गलती हो जाती तो गंभीर मामला हो सकता था।

वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन को इसकी भनक लगी तो उन्होंने ब्लड बैंक प्रभारी को फटकार लगाते हुए तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए कहा। उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों से एक युवती ब्लड बैंक में पहुंचकर काम करने लगी। उसने स्टाफ को बताया कि उसे ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. कल्पित अग्रवाल ने काम करने के लिए भेजा है। लड़की मेडिकल कॉलेज की डीएमएलटी स्टूडेंट वाली एप्रिन पहनकर काम करती रही, ताकि उस पर कोई शक न कर सके। लेकिन उसकी एप्रिन पर न तो उसके नाम का बैच था और न ही कॉलेज का नाम लिखा था। स्टाफ भी ब्लड बैंक प्रभारी की वजह से चुप बना रहा।

जब मामले का खुलासा हुआ तो बुधवार से संबंधित युवती ब्लड बैंक पहुंची ही नहीं। ऐसे में मामला और भी ज्यादा संदिग्ध हो गया कि आखिर वह युवती किसके आदेश पर काम कर रही थी। अब जिला अस्पताल प्रबंधन मामले में लीपा पोती करते हुए मामले की जांच कराने की बात कह रहा है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!