स्पोर्ट्स/फिल्मी

French Open: साल 2005 के बाद पहली बार फ्रेंच ओपन में नहीं खेलेंगे राफेल नडाल, अगले साल ले सकते हैं रिटायरमेंट | Rafael Nadal withdraws from French Open due to injury said next year is my last year

Rafael Nadal press conference: इस साल के फ्रेंच ओपन में दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

More Sports

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
Rafael Nadal


Rafael
Nadal
withdraws
Nane
French
Open
for
first
time
in
19
years:

22
बार
के
ग्रैंड
स्लैम
विजेता
स्पेन
के
राफेल
नडाल
को
लेकर
बड़ी
खबर
सामने

रही
है।
फ्रेंच
ओपन
में
14
बार
के
चैंपियन
राफेल
नडाल
इस
साल
मैदान
से
बाहर
रहेंगे।
इस
बात
की
जानकारी
उन्होंने
खुद
प्रेस
कॉन्फ्रेंस
कर
दी
है।


28
मई
से
होगा
शुरू:

साल
2023
में
फ्रेंच
ओपन
28
मई
से
11
जून
तक
पेरिस
में
आयोजित
किया
जाना
है।
इस
टूर्नामेंट
को
लेकर
बड़ी
अपडेट
सामने

रही
है।
हर
बार
फ्रेंच
ओपन
में
अपने
दमदार
प्रदर्शन
से
फैंस
का
दिल
जीतने
वाले
राफेल
नडाल
इस
बार
टूर्नामेंट
को
मिस
करने
वाले
हैं।
ये
खबर
सामने
आने
के
बाद
उनके
फैंस
में
भी
मायूसी
है।
वह
लगातार
सोशल
मीडिया
पर
पोस्ट
कर
रहे
हैं।


चोट
के
कारण
हुए
बाहर:

गुरुवार
को
मल्लोर्का
में
अपनी
अकादमी
में
रखी
गई
एक
प्रेस
कॉन्फ्रेंस
में
राफेल
नडाल
ने
कहा
कि
वह
इस
साल
फ्रेंच
ओपन
में
हिस्सा
नहीं
लेंगे।
इससे
पहले
36
वर्षीय
नडाल
अपने
बाएं
पैर
की
मांसपेशियों
में
चोट
के
कारण
इंडियन
वेल्स
मास्टर्स,
मियामी
ओपन,
मोंटे
कार्लो
मास्टर्स
और
चल
रहे
बार्सिलोना
ओपन
से
हट
गए
थे।


वापसी
की
थी
उम्मीद:

पिछले
चार
महीनों
में
कूल्हे
की
चोट
से
जूझने
के
बाद
उम्मीद
थी
कि
नडाल
फ्रेंच
ओपन
में
वापसी
करेंगे।
लेकिन
ऐसा
नहीं
हो
सका।
नडाल
को
ऑस्ट्रेलिया
में
यह
चोट
लगी
थी।
शुरू
में
यह
छह
से
आठ
सप्ताह
की
रिकवरी
में
ठीक
होने
की
बात
कही
जा
रही
थी।
लेकिन
चोट
को
ठीक
होने
में
उससे
अधिक
का
समय
लग
गया
है।

IPL 2023 Tickets: क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैचों के लिए टिकट की बिक्री शुरू, जानें कीमत और खरीदने का तरीकाIPL
2023
Tickets:
क्वालीफायर
और
एलिमिनेटर
मैचों
के
लिए
टिकट
की
बिक्री
शुरू,
जानें
कीमत
और
खरीदने
का
तरीका


अगला
साल
होगा
आखिरी:

अपने
प्रेस
कॉन्फ्रेंस
में
नडाल
ने
बताया
कि
इस
साल
अब
वह
कोई
ट्रेनिंग
नहीं
करेंगे।
वह
अब
पूरी
तरह
से
अपने
शरीर
को
आराम
देना
चाहेंगे।
इसके
साथ
ही
उन्होंने
कहा
कि
वह
अब
अगले
साल
से
ट्रेनिंग
करेंगे।
जो
डेविस
कप
में
खेलने
और
2024
में
होने
वाले
और
टूर्नामेंटों
को
ध्यान
में
रखकर
होगा।
नडाल
ने
कहा
कि
साल
2024
उनके
करियर
का
आखिरी
साल
हो
सकता
है।

Recommended
Video

IPL
2023:
Shikhar
Dhawan
के
नाम
जुड़ा
खराब
रिकॉर्ड,
कभी
याद
नहीं
करना
चाहेंगे
गब्बर
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

Rafael Nadal withdraws from French Open due to injury said next year is my last year


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!