स्पोर्ट्स/फिल्मी

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 34 गेंदों में टी20 शतक जड़ा, ऋषभ पन्त के साथ खास लिस्ट में हुआ शामिल | sean abbott smashed 4th fastest t20 hundred in 34 balls rishabh pant in the list

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जमाने वाले खिलाड़ियों में क्रिस गेल का नाम सबसे ऊपर आता है। उनका रिकॉर्ड कायम है।

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
Abbott and Pant


Sean
Abott
:
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाड़ी
सीन
एबॉट
ने
टी20
ब्लास्ट
में
एक
बड़ा
धमाका
किया
है।
उन्होंने
इस
प्रारूप
का
चौथा
सबसे
तज
शतक
जड़ते
हुए
हर
किसी
को
हैरान
कर
दिया।
मजे
की
बात
यह
भी
है
कि
एबॉट
ने
अपने
ही
देश
के
एक
तेज
गेंदबाज
की
जमकर
धुनाई
कर
डाली।

एबॉट
ने
सरे
के
लिए
खेलते
हुए
केंट
के
खिलाफ
34
गेंदों
में
शतक
जमा
दिया।
उनके
नाम
खास
रिकॉर्ड
दर्ज
हो
गया
और
उन्होंने
एंड्रू
सायमंड्स
की
बराबरी
भी
कर
ली।
सायमंड्स
के
नाम
भी
34
गेंदों
में
शतक
है।
ऑस्ट्रेलिया
के
ये
दो
ही
बल्लेबाज
ऐसे
हैं,
जिन्होंने
सबसे
तेज
टी20
सैकड़ा
जड़ा
है।

IPL 2023: क्या शुभमन गिल इस सीजन में तोड़ सकते हैं विराट कोहली का 973 रनों का महा रिकॉर्डIPL
2023:
क्या
शुभमन
गिल
इस
सीजन
में
तोड़
सकते
हैं
विराट
कोहली
का
973
रनों
का
महा
रिकॉर्ड


केन
रिचर्डसन
की
कर
दी
धुनाई

केन
रिचर्डसन
केंट
की
तरफ
से
खेल
रहे
थे
और
एबॉट
ने
अपने
ही
देश
के
इस
गेंदबाज
की
जमकर
धुनाई
कर
डाली।
रिचर्डसन
के
एक
ही
ओवर
में
उन्होंने
30
रन
जड़े।
इस
दौरान
उनके
बल्ले
से
3
चौके
और
3
धमाकेदार
छक्के
आये।
इस
ओवर
में
एबॉट
का
तूफानी
रूप
देखने
को
मिला।


क्रिस
गेल
हैं
नम्बर
1

टी20
क्रिकेट
में
सबसे
तेज
शतक
के
मामले
में
यूनिवर्स
बॉस
क्रिस
गेल
का
नाम
आता
है।
गेल
के
नाम
30
गेंदों
में
शतक
जड़ने
का
कीर्तिमान
है,
यह
अब
भी
बरकरार
है।
गेल
ने
आईपीएल
में
साल
2013
में
खेलते
हुए
आरसीबी
के
लिए
बैटिंग
करते
हुए
रिकॉर्ड
बनाया
था।
उनके
सामने
पुणे
वॉरियर्स
टीम
थी।


लिस्ट
में
ऋषभ
पन्त
का
नाम
शामिल

भारतीय
विकेटकीपर
बल्लेबाज
ऋषभ
पन्त
का
नाम
भी
इस
अनोखी
लिस्ट
में
शामिल
है।
पन्त
ने
सैयद
मुश्ताक
अली
ट्रॉफी
में
खेलते
हुए
यह
रिकॉर्ड
स्थापित
किया
था।
ऋषभ
पन्त
ने
32
गेंदों
में
तूफानी
सैकड़ा
जड़ा
था।
वह
दिल्ली
की
तरफ
से
खेल
रहे
थे
और
उनके
सामने
हिमाचल
प्रदेश
की
टीम
थी।


दक्षिण
अफ़्रीकी
बल्लेबाज
तीसरे
नम्बर
पर

इस
लिस्ट
में
तीसरा
सबसे
टी20
शतक
बनाने
वाला
बल्लेबाज
दक्षिण
अफ्रीका
से
आता
है।
दक्षिण
अफ्रीका
से
आने
वाले
विहान
लुबे
ने
33
गेंदों
का
सामना
करते
हुए
शतकीय
पारी
खेल
डाली।
लुबे
ने
2018
के
टी20
कप
अफ्रीका
में
यह
शतक
जड़ा।
यह
मुकाबला
नॉर्थ
वेस्ट
और
लिंपोपो
के
बीच
खेला
गया
था।

Recommended
Video

IPL
2023:
Mumbai
Indians
से
कहां
हुई
गलती,
जानें
मैच
को
किस
जगह
हार
गई
थी
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

sean abbott smashed 4th fastest t20 hundred in 34 balls rishabh pant in the list


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!