Minister in charge spoke in the peace committee meeting | ‘अपराधी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा’: शांति समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री बोले- गुना शांति और भाईचारे का प्रतीक रहा है – Guna News

शांति समिति की बैठक लेते प्रभारी मंत्री।
शनिवार को हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान उपद्रव के मामले में पिछले तीन दिनों से शहर में तनावपूर्ण हालात रहे। पहली बार जिले में प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। मंगलवार शाम हुई इस बैठक में जिले की प्रगति और शांति व्
.
बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि गुना शहर शुरू से ही शांति और भाईचारे का प्रतीक रहा है। इसी परंपरा को बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को मिलकर कार्य करना होगा।
प्रशासन का सहयोग करने की अपील
उन्होंने आगे कहा कि अपराधी चाहे कोई भी हो, उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी प्रकार की अराजकता या अशांति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, चाहे वह किसी भी वर्ग या प्रभाव से संबंधित क्यों न हो। साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों से अपील की है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और समाज में जागरूकता फैलाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।
कलेक्टर ने शहर के विकास पर जोर दिया
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बैठक की शुरुआत में जिले की वर्तमान स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि गुना को “गुलाबों का शहर” बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। स्वच्छता और सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने सभी नागरिकों से एकजुट होकर कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें अब छोटे विवादों से ऊपर उठकर विकसित भारत, विकसित मध्यप्रदेश और विकसित गुना के लक्ष्य पर काम करना चाहिए।
बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्य।
प्रशासन की समान दृष्टिकोण की आवश्यकता
बैठक में समिति सदस्यों द्वारा अपने सुझाव प्रस्तुत किए गए। सभी ने एकमत से कहा कि प्रशासन को सभी के लिए समान दृष्टिकोण अपनाना चाहिए और जो भी दोषी हो, उस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार ने कहा कि जिले का शांतिपूर्ण वातावरण ही विकास की कुंजी है। यदि अशांति फैलेगी, तो निवेशक और उद्योगपति जिले में आने से कतराएंगे। उन्होंने गुना को एक शांतिपूर्ण, सुंदर और विकसित शहर के रूप में प्रस्तुत करने पर बल दिया।
विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा कि सुझाव देना पर्याप्त नहीं है, बल्कि सभी को अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए कार्य करना होगा। उन्होंने प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
ये रहे मौजूद
बैठक की अध्यक्षता खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने की। इस बैठक में गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़, कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा सहित तमाम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
Source link