मध्यप्रदेश

Ruckus In The Wedding Procession: The Bride’s Brother Was Killed When The Cooler Was Switched Off – Amar Ujala Hindi News Live


इंदौर के समीप युवक की हत्या।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जबलपुर के माढ़ोताल क्षेत्र के एक मैरिज लॉन में आयोजित शादी समारोह में कूलर बंद होने की बात पर हत्या हो गई। बरात में शामिल चार युवाओं ने दुल्हन के रिश्ते के भाई की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। वारदात से पूरे समारोह में भगदड़ का माहौल बन गया। परिजन घायल युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन खून अधिक बहने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे खुशियों भरे माहौल में मातम छा गया। पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों की पहचान करते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया है, फरार दो अन्य की पुलिस तलाश कर रहीं है।

डीएसपी बीएस गोठरिया के अनुसार शास्त्री नगर तिलवारा क्षेत्र से बरात मेट्रो लॉन मैरिज गार्डन आईटीआई माढ़ोताल क्षेत्र में आई थी। देर रात दो बजे के लगभग शादी की रस्में चल रही थी। इस दौरान एक कूलर बंद हो गया। कूलर बंद होने बारात में आया एक युवक भड़क गया। जिससे हल्ला मचाना शुरु कर दिया। शोर सुनकर दुल्हन के मामा का लड़का राज उर्फ काला अहिरवार (19) आया और उसने बराती को समझाते हुए कहा कि दो मिनट में कूलर सुधर जाएगा, लेकिन बराती युवक किसी भी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं थे और गाली गलौज करने लगा। उसी दौरान राज ने बरात में आए इस युवक को एक चांटा मार दिया। 

गुस्साया बराती बाहर निकला और फोन करके अपने साथियों को बुला लिया। साथियों के आते ही युवक ने राज को बात करने के लिए बाहर बुलाया। राज के बाहर आते ही सभी ने पकड़कर राज के साथ मारपीट की। इस बीच युवक ने राज पर चाकुओं से हमला कर दिया। शोर सुनकर शादी में आए लोग भागते हुए बाहर आए देखा तो राज खून से लथपथ हालत में छटपटा रहा था। जिसे उठाकर मेडिकल अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने राज को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इधर राज की हत्या की खबर से शादी समारोह की चहल-पहल मातम में बदल गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसने सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से वारदात को अंजाम देने वालो की पहचान की। जिसमें सौरभ देवक, आदर्श तिवारी व दो अन्य युवक राज के साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला करते नजर आए। पुलिस ने मामले में आरोपी सौरभ व आदर्श तिवारी को हिरासत में लेकर दो अन्य की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रहीं है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!