मध्यप्रदेश

Mp News: My Wife Has Five Husbands, All Of Them Are Implicated In Some Matter Or The Other, Please Save Me – Amar Ujala Hindi News Live


छतरपुर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देने पहुंचा पति
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


छतरपुर एसपी ऑफिस में एक अनोखा मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से बचाने की गुहार लगाई है। उसने शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरी पत्नी के कई पति हैं, जिन्हें वो किसी न किसी मामले में फंसा चुकी है। 

ये चौंकाने वाला मामला छतरपुर का है। फूलचंद कुशवाहा नामक व्यक्ति पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन देने पहुंचा था। उसकी बातें सुनकर पुलिसवाले तक चौंक गए। उसने बताया कि 2011 में विनीता उर्फ बृजेश उर्फ सलमा से शादी की थी। उसने मुझे अपनी प्रेम जाल में फंसा लिया था। कई बातें मुझे विवाह के बात पता चली। ये भी पता चला कि विनीता ब्यूटी पार्लर चलाती है, इस व्यवसाय की आड़ में कई लोगों से उसके संबंध हैं। इसका विरोध किया तो मेरी पत्नी ने सिविल लाइन थाना में मेरी झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी।

पति ने बताया कि मेरी पत्नी विनीता उर्फ बृजेश और सलमा वर्ष 2000 में रामवीर तोमर से विवाह किया था। रामवीर तोमर की धन संपत्ति हड़पकर वर्ष 2006 में मेरी पत्नी ने अपना नाम और धर्म परिवर्तन कर सलमा रख लिया और भूरे खान नाम के व्यक्ति से निकाह कर लिया। भूरे खान की संपत्ति हड़पने के पश्चात मेरी पत्नी फिर विनीता सिंह बनी और 2008 मैं अजय खरया निवासी टीकमगढ़ से फिर से हिंदू बनकर विवाह किया। इसी बीच 2009 में छतरपुर निवासी जगदीश प्रसाद सिंह से शादी कर ली और फिर 2011 में मुझसे शादी कर ली। फूलचंद ने बताया कि उसकी पत्नी अपने प्रेमियों से जान से मारने और थाने में झूठी रिपोर्ट लिखवाने की धमकी दे रही है। जिस पर एडिशनल एसपी ने बताया कि आवेदन मिला है। इसकी जांच की जा रही है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!