मध्यप्रदेश

Peace committee meeting held in the Collectorate hall: Collector SP said- Celebrate festivals in a harmonious and cordial manner | कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक: कलेक्टर और एसपी बोले- त्‍यौहारों को आपसी सामंजस्‍य व सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाएं – Ashoknagar News


अशोकनगर के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार शाम को शांत समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान आगामी त्‍यौहारों मोहर्रम, रक्षाबंधन, भुजरिया, जन्‍माष्‍टमी, डोलग्‍यारस को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्‍तरीय बैठक रखी गई। बैठक में कलेक्‍टर ने कहा कि आगामी त्‍यौहारों

.

सभी त्‍यौहार आपसी रीति रिवाज, सामंजस्‍य तथा शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं, जुलूस व चल समारोह के लिए संबंधित थाने में तथा SDM को रूट चार्ट उपलब्‍ध कराए जाने की बात कही। त्‍यौहारों पर साफ सफाई, यातायात व्‍यवस्‍था, कर्बला में पानी की व्‍यवस्‍था, आवारा पशुओं को सड़क मार्गो से हटाए जाने संबंधी व्‍यवस्‍था, जुलूस के दौरान असामाजिक तत्‍वों की निगरानी के लिए CCTV कैमरों की व्‍यवस्‍था एवं सुरक्षा व्‍यवस्‍था तथा स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था एवं एम्‍बुलेंस व्‍यवस्‍था के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने बताया कि आगामी त्‍यौहारों पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं कराई जाएगी। सभी त्‍यौहार भाईचारे एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने के लिए सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए जाएंगे। यातायात व्‍यवस्‍था को दुरूस्‍त किया जाएगा। जुलूसों को दौरान वालंटियर नियुक्‍त किए जाने की अपेक्षा की।

साथ ही बैठक में शांति समिति के सदस्‍यों द्वारा उपयोगी सुझाव दिए गए। प्राप्‍त सुझावों पर अमल के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस शांति समिति की बैठक में शहर के लोग भी मौजूद थे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!