Establishment of literary literature in Armed Forces Academy, Chandukhedi | सशस्त्र सीमा बल अकादमी चंदूखेड़ी में वांग्मय साहित्य की स्थापना: जवानों के आत्मोत्कर्ष, व्यक्तित्व निर्माण एवं जीवन के लिए उपयोगी होगा-संजीव शर्मा – Bhopal News

सशस्त्र सीमा बल अकादमी चंदूखेड़ी भोपाल में बुधवार को गायत्री परिवार ने वांग्मय साहित्य की स्थापना की। जिसके तहत नेहरू नगर शाखा ने अकादमी की लाइब्रेरी में गुरुदेव द्वारा लिखित साहित्य को विधि विधान पूजा के साथ में स्थापित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अक
.
इस अवसर पर निर्देशक ने गायत्री परिवार के इस प्रशंसनीय कार्य की बधाई देते हुए कहा कि अकादमी में देश भर के सशस्त्र सीमा बल के जवान शिक्षा ग्रहण करने आते हैं, उनके लिए यह साहित्य उनके आत्मोत्कर्ष, व्यक्तित्व निर्माण एवं जीवन के लिए उपयोगी होगा।

इस अवसर पर गायत्री परिवार ने मध्यप्रदेश सरकार के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। जिसके तहत अकादमी के मंदिर परिसर में त्रिवेणी (पीपल ,बरगद, नीम के पौधों) लगाए गए।

इस मौके पर गायत्री परिवार के सदस्य आरपी हजारी ने गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यों के बारे में जानकारी दी। साहित्य एवं अलमारी प्रताप सिंह राणा ने भेंट की। कार्यक्रम का संचालन रमेश नागर ने किया। इस अवसर पर अकादमी डीआईजी सुमित जोशी, कमांडेंट अजीत सिंह राठौर सहित गायत्री परिवार के सदस्य अशोक सक्सेना, हरिशंकर राय, संतोष कंसाना मौजूद रहे।
Source link