Students are troubled by the mud and dirt on the roads of the government school in Ambadi of Sanchi MLA area, they are forced to go to school with slippers in their hands | अम्बड़ी गांव में सरकारी स्कूल का रास्ता कीचड़ से बदहाल: स्टूडेंट्स परेशान, चप्पल हाथ में रखकर स्कूल जाने को मजबूर – Raisen News

सांची विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अम्बड़ी में सरकारी स्कूल के रास्ते पर कीचड़ और गंदगी पसरी हुई है। जिससे स्कूल आने वाले बच्चे परेशान हैं। जबकि जिम्मेदार स्कूल प्रबंधन न परिसर की सफाई करा रहा है और न ही संबंधित ग्राम पंचायतें इन रास्तों को ठीक कराने पर
.
ग्रामीणों द्वारा स्कूल के रास्ते पर ही पूरा कचरा फेंका जाता है। वहीं स्कूल के रास्ते में ही नालियों का पानी बहता है, गंदगी में से निकलकर बच्चे स्कूल पहुंचते हैं और उनके ड्रेस गंदी हो जाते हैं। वहीं स्कूल ग्राउंड में भी जगह-जगह पानी भरा रहता है जिससे मच्छर मक्खी के कारण बच्चे बीमार हो जाते हैं।
बताया जा रहा है कि स्कूल के शिक्षकों ने ग्राम पंचायत में इस बात की शिकायत की थी। लेकिन सुनवाई न होने के बाद उन्होंने भी आगे कोई कार्रवाई नहीं की। इधर स्कूल के सामने रास्ते पर कीचड़ होने की वजह से बच्चे परेशान हैं।


Source link