मध्यप्रदेश

Senior citizens will not get any justice in BJP | सीनियर सिटीजन को बीजेपी में कोई इंसाफ नहीं मिलेगा: बुजुर्ग ने मकान की दीवार पर चिपाया पोस्टर, पड़ोसी द्वारा जमीन पर अतिक्रमण का लगाया आरोप – Burhanpur (MP) News

सिंधीपुरा में एक सीनियर सिटीजन ने अपने घर के बाहर बैनर लगाया कि सीनियर सिटीजन को बीजेपी में कोई इंसाफ नहीं मिलेगा। यह बीजेपी की गारंटी है। चाहे वह फांसी लगा ले। भ्रष्टाचार के विरुद्ध कहीं भी लिखा पढ़ी कर ले। भ्रष्टाचारी के विरुद्ध बीजेपी कोई कार्रवाई

.

दरअसल, सिंधीपुरा निवासी घनश्यामदास शाह उर्फ घनु भाई सायजिंग करीब 68 साल के हैं और सायजिंग उद्योग में काम करते थे। उनका आरोप है कि उनके घर के पीछे की जमीन पर पड़ोसी ने कब्जा कर लिया है।

इसकी शिकायत वह जगह-जगह कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे आहत होकर उन्होंने अपने घर के बाहर यह बैनर लगा दिया। इससे पहले भी उन्होंने चुनाव के समय इसी तरह के स्लोगन लिखकर चुनाव बहिष्कार का बैनर लगाया था।

यह है पूरा मामला

घनश्यामदास उर्फ घनु भाई (68) का आरोप है कि वार्ड नंबर – 20 ब्लाॅक नंबर-10 प्लाट नंबर 305 और 306 की नपती नहीं की जा रही है। मेरी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है।

25 सितंबर 2010 को नपती कर मकान का काम चालू किया गया, लेकिन पड़ोसी ने मेरे मकान का काम बंद करवा दिया। 20 जुलाई 2021 को आरआई ने पड़ोसी को बुलाकर नपती की। मुझे इसकी जानकारी नहीं दी। बाद में 21 जनवरी 22 को मैंने नपती करवाई पर जो 2010 में कराई गई नपती से अलग है।

पत्नी, बच्चे दूसरे मकान में रह रहे

घनश्यामदास शाह ने बताया- मेरे दो मकान हैं। विवाद न हो इसके कारण मेरी पत्नी और बच्चे सिंधीपुरा में ही मेरे पुराने मकान में रह रहे हैं, क्योंकि यहां पड़ोसी से विवाद होता था। हमारे परिवार में किसी तरह का विवाद का आपसी विवाद नहीं है। शिकायत का निराकरण नहीं होने पर मैंने बैनर लगाया।

भाजपा जिलाध्यक्ष बोले- पता करता हूं, समस्या का निराकरण कराएंगे

इसे लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मनोज माने कहा मैं पता करता हूं। उनकी कुछ समस्या होगी। निराकरण कराने का प्रयास जरूर करेंगे।

…..


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!