A woman fell while boarding the Kamayani Express | कामायनी एक्सप्रेस में चढ़ते समय गिरी महिला: निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, जिला अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम – Burhanpur (MP) News

नेपानगर में कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने समय गिरने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसे परिजन ने बुरहानपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उपचाररत रहते समय मंगलवार रात करीब 11 बजे उसकी मौत हो गई।
.
दूसरे दिन बुधवार सुबह बुरहानपुर जिला अस्पताल में मृतका का पोस्टमार्टम कर शव परिजन के सुपुर्द किया गया। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।
कविता पति खेमचंद जगताप 40 साल निवासी सात नगर नेपानगर मंगलवार दोपहर कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते समय पड़ी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए बुरहानपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन रात 11 बजे उसने दम तोड़ दिया।
दूसरे दिन बुधवार सुबह जीआरपी ने परिजन की मौजूदगी में महिला का पोस्टमार्टम कराया। महिला अपने एक रिश्तेदार के यहां गमी में शामिल होने के लिए भुसावल महाराष्ट्र जा रही थी तभी नेपानगर में ही ट्रेन में चढ़ते समय यह हादसा हुआ। महिला का पति खेमचंद मिस्त्री का काम करता था, लेकिन बीमार रहता है। उनका एक बेटा, एक बेटी है। जीआरपी ने मर्ग कायम किया। मामले की जांच की जा रही है।
Source link