देश/विदेश

Delhi Vidhan Sabha LIVE: !शीला दीक्ष‍ित को याद कर क्‍यों भावुक हो गए बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्‍ट, उधर-सीएम रेखा गुप्‍ता का नया प्‍लान – delhi vidhan sabha live updates cag report liquor scam sheesh mahal arvind kejriwal deputy cm mohan singh bisht cm rekha gupta atishi

Delhi Vidhan Sabha Live Updates: दिल्‍ली विधानसभा में अंदर और बाहर संग्राम जारी है. बाहर आतिशी अंबेडकर के अपमान के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के अन्‍य विधायकों के साथ धरने पर बैठी है. वहीं, सदन के अंदर इस वक्‍त अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा राजधानी में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों पर बहस कर रही है. दावा किया गया कि सीसीटीवी आवंटन में धांधली हुई. इसपर सीवीसी जांच की मांग की गई. इसी बीच विधानसभा के डिप्‍टी स्‍पीकर का चुनाव हुआ. मोहन सिंह बिष्‍ट को यह जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. पद संभालते ही मोहन सिंह ब‍िष्‍ट भावुक नजर आए, उन्‍होंने शीला दीक्ष‍ित और बीजेपी के पूर्व मुख्‍यमंत्र‍ियों मदनलाल खुराना, साह‍िब सिंह वर्मा के साथ क‍िए गए कामों को याद क‍िया. इसी बीच सीएम रेखा गुप्‍ता ने विपक्ष को घेरने के ल‍िए नया प्‍लान बना ल‍िया है. द‍िल्‍ली सरकार सीएजी की दूसरी रिपोर्ट शुक्रवार को विधानसभा में पेश करने जा रही है.

उधर, नई सीएम सदन में आम आदमी पार्टी के खिलाफ हमलावर हैं. सीएजी रिपोर्ट के जरिए एक-एक कर अरविंद केजरीवाल की पार्टी पर करारा हमला किया जा रहा है. आतिशी सहित 21 AAP विधायकों को स्‍पीकर विजेंद्र गुप्‍ता पहले ही इस पूरे सत्र के लिए बाहर का रास्‍ता दिखा चुके हैं. ऐसे में बीजेपी और आप के बीच संग्राम लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच आम आदमी पार्टी की नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री आत‍िशी ने राष्‍ट्रपत‍ि द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है.

आज एक बार फिर सदन में सीएजी की रिपोर्ट के अन्‍य पहलुओं को दिल्‍ली विधानसभा में उठाया जाएगा. मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता और सीनियर मंत्री परवेश वर्मा की जोड़ी एक एक कर इस रिपोर्ट की परतें खोलने में लगी है. दावा किया जा रहा है कि पिछले 10 सालों में सीएजी की कोई भी रिपोर्ट अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्‍ली विधानसभा में पेश ही नहीं की. यही वजह है कि बीजेपी कह रही है कि सीएजी रिपोर्ट के जरिए घोटालों की लिस्‍ट इतनी बड़ी है कि इसको खोलते-खोलते कई दिन निकल जाएंगे.

उधर, आम आदमी पार्टी अंबेडकर के अपमान को लेकर बीजेपी के खिलाफ हमलावर है. दरअसल, सीएम दफ्तर और दिल्‍ली विधानसभा में अंबेडकर और भगत सिंह की तस्‍वीर की लोकेशन को बदला गया है. पहले यह सीएम और विधानसभा स्‍पीकर के पीछे हुआ करती थी. अब इन्‍हें साइड में लगा दिया गया है. इनके स्‍थान पर राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री की फोटो लगाई गई है. आतिशी का कहना है कि ऐसा कर बीजेपी ने अंबेडकर का अपमान किया है.

February 27, 2025 21:36 IST

Delhi Vidhan Sabha Live Updates: AAP पर 700 करोड़ के घोटाले का नया आरोप, मंत्री बोले-बख्‍शेंगे नहीं

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह का कहना है, आम आदमी पार्टी की सरकार ने कोविड-19 के दौरान 700 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का घोटाला क‍िया. सभी घोटालों की जांच की जाएगी. सीएजी रिपोर्ट के बाद, किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

February 27, 2025 18:44 IST

Delhi Vidhan Sabha Live Updates: सीएम रेखा गुप्‍ता ने AAP को घेरने के ल‍िए बनाया नया प्‍लान

रेखा गुप्‍ता के नेतृत्‍व वाली द‍िल्‍ली सरकार शुक्रवार को सीएजी की एक और रिपोर्ट विधानसभा में रखने वाली है. इससे संग्राम मचना तय माना जा रहा है. बीजेपी के मुताबिक, यह रिपोर्ट स्‍वास्‍थ्‍य विभाग पर हो सकती है, इसमें केजरीवाल और आत‍िशी सरकार के दौरान स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में हुए गड़बड़झालों का चिट्ठा सामने आएगा. हालांकि, आम आदमी पार्टी का कहना है क‍ि वे कुछ भी कर लें, हम डरने वाले नहीं हैं; क्‍योंक‍ि हमने कुछ गलत नहीं क‍िया है.

February 27, 2025 17:03 IST

Delhi Vidhan Sabha Live Updates: कब आएगी सीएजी की अगली रिपोर्ट, मोहन सिंह बिष्‍ट ने बताया

दिल्ली विधानसभा के नए डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि मैं सब का आभार करता हूं धन्यवाद देता हूं कि सर्व समिति से मुझे यह जिम्मेदारी दी गई है और उन्होंने आप विधायकों पर भी तंज करते हुए कहा कि जो सदन की गरिमा को नहीं मानेगा उसे निलंबित किया जाएगा और सदन संविधान और नियम से चलेगा..cag रिपोर्ट पर कहा कि अभी तो एक ही कैद की रिपोर्ट सामने आई है बाकी बाकी और सारी रिपोर्ट भी सबके सामने आएंगी और अगली रिपोर्ट अब 3 महीने बाद टेबल की जाएगी.

February 27, 2025 16:56 IST

Delhi Vidhan Sabha Live Updates: जय भीम का नारा लगाने पर हमें बाहर किया गया- आत‍िशी

आत‍िशी ने कहा, जय भीम का नारा लगाने पर हमें बाहर किया गया था. लेकिन यह आवाज़ रुकेगी नहीं. देशभर में यह आवाज़ जाएगी. आज सदन की कार्यवाही समाप्त हो गई है इसलिए हम अपना प्रदर्शन ख़त्म कर रहे है. हमें विधानसभा में घुसने नहीं दिया जा रहा है, इसलिए मैंने राष्ट्रपति से मिलने के लिए समय मांगा है, कल हम राष्ट्रपति से मिलने जाएंगे.

February 27, 2025 16:55 IST

Delhi Vidhan Sabha Live Updates: विधानसभा के बाहर आप विधायकों का प्रोटेस्ट खत्म

विधानसभा के बाहर आप विधायकों का प्रोटेस्ट खत्म हो गया है. पूर्व मुख्‍यमंत्री आत‍िशी ने कहा, विधानसभा आज स्थगित हो गई है. इसी के साथ आज हम अपना प्रोटेस्ट खत्म कर रहे हैं. बाबा साहेब हमारे दिल में बसते हैं. बीजेपी को पता होना चाहिए.

February 27, 2025 16:43 IST

Delhi Vidhan Sabha Live Updates: विधानसभा में नहीं घुसने देने पर आत‍िशी ने राष्‍ट्रपत‍ि से गुहार लगाई

दिल्ली विधानसभा नेता विपक्ष आतिशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिखी. आतिशी ने राष्ट्रपति से तत्काल मिलने का समय मांगा. AAP के विधायक दल के साथ मिलने का समय मांगा. विधानसभा में AAP विधायकों को न घुसने देने पर समय मांगा. आत‍िशी ने कहा क‍ि विधान सभा परिसर के बाहर रोकना लोकतांत्रिक मूल्यों के ख़िलाफ है. बाबासाहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर दिल्ली सरकार के दफ्तरों से हटाना शहीदों और दलित पिछड़ों का अपमान है.

February 27, 2025 16:30 IST

Delhi Vidhan Sabha Live Updates: केजरीवाल जहां हाथ लगाते थे, वहीं भ्रष्‍टाचार- कप‍िल मिश्रा

द‍िल्‍ली सरकार के मंत्री कप‍िल मिश्रा ने कहा क‍ि सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा पहले हो जानी चाहिए थी. मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं कि पहले ही सत्र में CAG की रिपोर्ट को टेबल किया और सच सबके सामने आया.. एक-एक करके सारी रिपोर्ट आएंगे. केजरीवाल सरकार की हालत तो यह थी जहां हाथ लगाओ वहां पर भ्रष्टाचार था. आप विधायकों के निलंबन पर कहा नियमों को मनाना चाहिए और नियमों को पढ़ना चाहिए केजरीवाल और मनीष सिसोदिया वाला जमाना गया कोई भी आएगा नौटंकी तमाशा करेगा सदन में दिल्ली के मुद्दों की चर्चा होगी.

February 27, 2025 16:28 IST

Delhi Vidhan Sabha Live Updates: मोहन सिंह बिष्‍ट डिप्‍टी स्‍पीकर चुने गए

द‍िल्‍ली व‍िधानसभा में बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्‍ट डिप्‍टी स्‍पीकर चुन ल‍िए गए हैं. मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने डिप्टी स्पीकर के लिए मोहन सिंह बिष्ट के नाम का प्रस्‍ताव क‍िया. इसके बाद मंत्री मनज‍िंदर सिंह सिरसा ने उनके नाम का समर्थन क‍िया. बाद में सभी विधायकों ने उनके नाम पर मुहर लगा दी.

February 27, 2025 15:08 IST

Delhi Vidhan Sabha Live Updates: दिल्‍ली विधानसभा में मौजूद एकमात्र AAP विधायक अमानतुल्लाह ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ गलत व्‍यवहार का आरोप लगाया

Delhi Vidhan Sabha Live Updates: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने नई बीजेपी सरकार पर गलत व्‍यवहार का आरोप लगाया. 22 में से 21 AAP विधायक इस वक्‍त सदन के बादर धरना दे रहे हैं. केवल अमानतुल्लाह सदन के अंदर हैं. आज जो कुछ भी हुआ वह गलत है। विपक्ष को इस तरह बाहर नहीं करना चाहिए. हम आपसे गुजारिश करते हैं कि डिप्टी स्पीकर का चुनाव होना है. विपक्ष को बुलाना चाहिए.

February 27, 2025 15:05 IST

Delhi Vidhan Sabha Live Updates: आम आदमी पार्टी विधायकों के अंदर नहीं आने पर क्‍या बोले स्‍पीकर विजेंद्र गुप्‍ता?

Delhi Vidhan Sabha Live Updates: आप विधायकों को सदन से इस पूरे सत्र के लिए निकालने पर दिल्‍ली विधानसभा के स्‍पीकर विजेंद्र गुप्‍ता ने कहा कि रूल बुक के अनुसार सदन का तात्पर्य विधानसभा से यह जो सदन है यह खाली सदन नहीं है. सदन का अर्थ है दिल्ली विधानसभा का पूरा परिसर आगे डिफाइन किया गया है. वह भी पढ़ देता हूं …सदन के परिसर का तात्पर्य विधानसभा भवन सभा का दीर्घा विधानसभा सचिवालय के नियंत्रण में आए हुए कमरे अध्यक्ष उपाध्यक्ष का समिति कक्ष विधानसभा पुस्तकालय विधानसभा वाचनालय अधिकारियों के कमरे विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों के कमरे तथा उसकी ओर जाने वाले मार्गो से तथा उन स्थानों से भी जिन्हें अध्यक्ष समय-समय पर निर्दिष्ट करें. यानी कि जब कोई भी सदस्य मार्शल आउट होता है तो सदन से तो रूल बुक रहती है कि वह प्रेमिसेस से बाहर जाएगा. तो इसलिए यह सभी सदस्यों को स्पष्ट कर रहा हूं कि जब भी कभी इस तरह की स्थिति आएगी तो यह सिर्फ केवल जो सदन चल रहा है यह पूरा परिसर ही सदन है सदन का हिस्सा है. तो इसलिए चेयर से यह स्पष्ट आदेश है कि अगर ऐसी स्थिति जब भी आएगी मार्शल आउट होने की तो उसको परिसर से जाना होगा.

February 27, 2025 14:40 IST

Delhi Vidhan Sabha Live Updates: झाडूवाला ही दारूवाला है…. सीएजी रिपोर्ट पर बोले मंत्री कपिल मिश्रा

Delhi Vidhan Sabha Live Updates: दिल्‍ली विधानसभा सत्र में दिल्‍ली शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर सीएजी रिपोर्ट पेश की जा रही है. इसी बीच बीजेपी सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि झाड़ूवाला ही दारूवाला है. शराब नीति को साल 2022 में रद्द कर दिया गया था.

February 27, 2025 14:36 IST

Delhi Vidhan Sabha Live Updates: दिल्ली विधानसभा सचिवालय ने आतिशी को दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष के रूप में मान्यता दिए जाने की अधिसूचना जारी की

Delhi Vidhan Sabha Live Updates: आम आदमी पार्टी की दिल्‍ली विधानसभा में विधायक दल की नेता आतिशी को विधानसभा सचिवालय ने विपक्ष के नेता के रूप में औपचारिक तौर पर चुन लिया है. यह जानकारी इस वक्‍त सामने आ रही है। आतशी विधानसभा के बाहर AAP विधायकों के साथ धरने पर बैठीं हैं.

February 27, 2025 14:03 IST

Delhi Vidhan Sabha Live Updates: शीशमहल की जांच कराएगी भाजपा सरकार… परवेश वर्मा ने किया बड़ा ऐलान

Delhi Vidhan Sabha Live Updates: दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के रीनोवेशन में कितना सरकारी पैसा खर्च किया गया, यह पता लगाने के लिए “शीश महल” विवाद की जांच शुरू की जाएगी. वर्मा ने पीटीआई से कहा, “आप सरकार के तहत तीन साल पहले बने भव्य मुख्यमंत्री कार्यालय की जांच की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसके पुनर्निर्माण पर कितना पैसा खर्च किया गया और किस आधार पर अधिकारियों ने इस तरह के खर्चों की अनुमति दी.” वर्मा ने कहा, “भाजपा द्वारा ‘शीश महल’ कहे जाने वाले 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री के आवास की भी जांच की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि पिछली सरकार ने इसके जीर्णोद्धार के लिए कितना पैसा आवंटित किया था.”

February 27, 2025 13:36 IST

Delhi Vidhan Sabha Live Updates: क्‍या पीएम मोदी बाबा साहेब अंबेडकर से बड़े? आतिशी ने क्‍यों कहा ऐसा

Delhi Vidhan Sabha Live Updates: आतिशी ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि भाजपा ने दिल्ली सचिवालय और विधानसभा में मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ-साथ दिल्ली सचिवालय में सभी मंत्रियों के कार्यालयों में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर से बदल दिया है. क्या वे मानते हैं कि प्रधानमंत्री बाबासाहेब अंबेडकर से महान हैं और उनकी जगह ले सकते हैं?”

February 27, 2025 12:30 IST

Delhi Vidhan Sabha Live Updates: नजफगढ़ का नाम करो नाहरगढ़, बीजेपी विधायक ने उठाया मुद्दा, बोलीं- इसमें औरंगजेब की छाप

Delhi Vidhan Sabha Live Updates: बीजेपी की नजफगढ़ से विधायक नीलम पहलवान ने आज दिल्‍ली विधानसभा में नजफगढ़ का नाम बदलकर इसे नाहरगढ़ करने की मांग की. कहा गया कि नजफगढ़ छोटा सा है. वहां के राजाओं ने अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ी. मुझे उम्मीद है कि मेरा सपोर्ट होगा. मास्टर प्लान लागू होता है, तो नजफगढ़ के साथ दिल्ली-देहात को फायदा होगा. वहां भी विकास होंगे. मेरे यहां कोई भी जच्चा-बच्चा केंद्र नहीं है.

February 27, 2025 12:25 IST

Delhi Vidhan Sabha Live Updates: क्‍या दिल्‍ली में हुआ सीसीटीवी कैमरा घोटाला? BJP विधायक ने उठाया मुद्दा, विजलेंस जांच की मांग

Delhi Vidhan Sabha Live Updates: इस वक्‍त अरविंद केजरीवाल के घर को शीशमहल बताकर बीजेपी इसे सदन में सीएजी रिपोर्ट के माध्‍यम से बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर रही है. इसी बीच अब दिल्‍ली में सीसीटीवी कैमरे लगने में बड़ा घोटाला होने का गंभीर आरोप लगाया जा रहा है. इसे लेकर स्‍पीकर विजेंद्र गुप्‍ता से लेकर पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्री परवेश वर्मा तक का बयान सामने आया. विधायकों की तरफ से इस मुद्दे पर विजलेंस जांच की मांग की जा रही है.

February 27, 2025 12:11 IST

Delhi Vidhan Sabha Live Updates: दिल्‍ली विधानसभा में क्‍यों उठा CCTV कैमरों का मुद्दा, स्‍पीकर विजेंद्र गुप्‍ता ने PWD मंत्री से कहा- कृपया ध्‍यान दें

Delhi Vidhan Sabha Live Updates: दिल्‍ली विधानसभा के स्‍पीकर विजेंद्र गुप्‍ता ने सीसीटीवी के मुद्दे पर कहा कि यह तय हुआ था कि प्रत्‍येक विधानसभा में दो-दो हजार कैमरे लगेंगे. एक लाख 40 हजार कैमरों की खरीद हुई. प्रत्‍येक विधानसभा के लिए दो हजार. यह दो फेज में हुआ. दो हजार एक बार और फिर दो हजार एक बार, लेकिन सदन को यह  जानकार दुख होगा कि कैमरे खरीदने के बाद इन्‍हें विपक्ष के सदस्‍यों के क्षेत्र में नहीं लगाने दिए गए क्‍योंकि मुख्‍यमंत्री के आदेश थे कि उनके दफ्तर के हस्‍ताक्षर होंगे तभी कैमरे रिलीज होंगे. विपक्ष के कैमरे रिलीज नहीं हुए. पैसा खर्च हो गया, वो कैमरे कहां गए. पीडब्‍ल्‍यूडी मिनिस्‍टर ध्‍यान दें.

February 27, 2025 12:08 IST

Delhi Vidhan Sabha Live Updates: केवल AAP विधायकों के क्षेत्र में लगे कैमरे, BJP के क्षेत्रों को रखा गया दूर… सदन में नेताजी ने उठाया मुद्दा

Delhi Vidhan Sabha Live Updates: आज दिल्‍ली विधानसभा सत्र के दौरान सीएम रेखा गुप्‍ता का प्‍लान अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ लाई गई सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा का था. इसी बीच इस वक्‍त दिल्‍ली में अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा लगाए गए CCTV कैमरों पर चर्चा होने लगी. बीजेपी के एक विधायक ने कहा कि केवल आम आदमी पार्टी के सदस्‍यों के क्षेत्र में ही सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. बीजेपी विधायकों के क्षेत्र में कैमरे नहीं लगे.

 

February 27, 2025 11:26 IST

Delhi Vidhan Sabha Live Updates:सतीश उपाध्‍याय बोले- अरविंद केजरीवाल ने किया भगत सिंह का अपमान, याद किया 11 साल पुराना किस्‍सा

Delhi Vidhan Sabha Live Updates:दिल्‍ली विधानसभा की शुरुआत हुई तो स्‍पीकर विजेंद्र गुप्ता ने पहले प्रयागराज में हुए महाकुंभ के सफल आयोजन पर सभी सदस्‍यों को बधाई दी. इसके बाद बीजेपी नेता सतीश उपाध्याय शहीद भगत सिंह मूर्ति के अपमान का मुद्दा उठाया. उन्‍होंने कहा कि साल 2014 का मशहूर प्रत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी के साथ एक अरविंद केजरीवाल का स्टिंग सामने आया था. जिसमें अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि वो आगे चलकर भगत सिंह के नाम का कैसे इस्‍तेमाल करेंगे.

February 27, 2025 11:19 IST

Delhi Vidhan Sabha Live Updates: विधानसभा में AAP पर बरस रही BJP, आतिशी बाहर धरने पर बैठी

Delhi Vidhan Sabha Live Updates: दिल्‍ली विधानसभा के तीसरे दिन के सत्र की शुरुआत हुई तो सबसे पहले सतीश उपाध्‍याय ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. उधर, बाहर विपक्ष की नेता आतिशी धरने पर बैठी हैं. आतिशी ने पुलिस से पूछा कि कि किस आदेश के तहत उन्‍हें सदन के अंदर जाने से रोका जा रहा है, वो आदेश दिखाएं. आतिशी का आरोप है कि इन्हें मौखिक रूप से आप के 21 विधायकों को रोकने के लिए कहा गया है.


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!