Blind murder solved in 36 hours, accused arrested | 36 घंटे में अंधेकत्ल का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार: बदला लेने के लिए दोस्त की सिर कुचलकर की थी हत्या, सीमेंट-कांक्रीट के पत्थर से किया वार – Khandwa News

पुलिस ने आरोपी राकेश को बाइक के साथ गिरफ्तार किया।
पुनासा -सनावद हाईवे पर बोरधड़ फाटा स्थित यात्री प्रतीक्षालय में एक युवक की सिर कुचली लाश मिली थी। हत्या करने वाला आरोपी कोई ओर नहीं बल्कि उसी का दोस्त निकला है। उनके बीच पानी की मोटर चोरी को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी को जब युवक ने पीट दिया था। उसी का
.
पुलिस के अनुसार 8 जुलाई सुबह साढ़े 7 बजे सेवल पिता रामदास (25) निवासी भैसावा (मूंदी) का शव प्रतीक्षालय में पड़ा मिला। उसका पत्थरों से सिर व चेहरा कुचला हुआ था। सेवल की नृशंस हत्या की गई थी। सेवल ओंकारेश्वर में झूला पुल के पास फूल-प्रसाद की दुकान लगाता था। छानबीन के दौरान नर्मदानगर पुलिस ने सेवल के दोस्त राकेश पिता श्रवण नायक (35) निवासी भैंसावा को शक के बिनाह पर हिरासत में लिया।
राकेश ने पूछताछ में खुलासा किया कि 3 माह पहले कंप्रेसर की मोटर की चोरी का उस पर आरोप लगा था। उसी बात पर सेवल ने राकेश के साथ मारपीट की थी। तब से राकेश बदला लेने की फिराक में था।
यात्री प्रतिक्षालय पर मिली थी सिर कुचली लाश।
हत्या से पहले शराब पार्टी की बनाई योजना
राकेश ने बदला लेने के लिए शराब पार्टी करने की योजना बनाई। उसने 7 जुलाई की रात सेवल से शराब पार्टी करने के लिए कहा। सेवल राजी हो गया तो दोनों बाइक लेकर गांव से निकले। रास्ते में दोनों ने शराब पी। फिर पुनासा-सनावद रोड स्थित यात्री प्रतीक्षालय पर आराम करने लगे। तब आरोपी राकेश नायक ने सीमेंट कांक्रीट का पत्थर सिर में मारकर उसकी हत्या कर दी।
Source link