मध्यप्रदेश

Four people burnt alive in collision between two bikes | दो बाइक की भिड़ंत में चार लोग जिंदा जले: दो झुलसे, श्रीनगर के पास हुआ हादसा; सड़क पर बिखरे थे शव – Chhatarpur (MP) News


छतरपुर से लगभग 24 किमी दूर महोबा जिले के श्रीनगर के पास मंगलवार की शाम 5 बजे एक भीषण सड़क हादसे में चार लोग जिंदा जल गए। ये हादसा दो बाइक की भिड़ंत के कारण हुआ, जिन पर 6 लोग सवार थे। बाइक की भिड़ंत के बाद दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई जिसमें तीन यु

.

जानकारी के मुताबिक छतरपुर जिले के लवकुशनगर के मुड़ारी और पीरा गांव के रहने वाले ललितेश अहिरवार(22), राज अहिरवार(8), देवेन्द्र अहिरवार(7) और नेहा अहिरवार(24) एक ही बाइक पर सवार होकर मुड़ारी गांव से गढ़ीमलहरा की ओर एक शादी समारोह में जा रहे थे। जब वे श्रीनगर से चितईयां गांव की ओर बढ़े तो सामने से आ रही एक बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। इस बाइक में भी चन्द्रभानपासी और उनके मौसेरे भाई सुनील पासी बैठे थे।

दोनों बाइक जब आमने-सामने टकराई तो इनमें भीषण आग लग गई। आग की लपटों के साथ धमका भी हुआ। कुछ ही पलों में इस आग ने एक बाइक पर बैठे दोनों मौसेरे भाई चन्द्रभान और सुनील को अपनी चपेट में ले लिया तो दूसरी बाइक पर बैठे ललितेश और 8 साल का राज भी उसकी चपेट में आ गया। चारों ने आग मौके पर दी दम तोड़ दिया।

जबकि दो लोग देवेन्द्र और नेहा बाइक से दूर गिरने के कारण झुलस कर घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद और तत्काल पहुंची पुलिस की टीम के कारण घायलों को महोबा अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। हादसे के काफी देर बाद तक बाइक जलती रहीं। हादसे के बाद आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया।

हादसे के बाद महोबा एसपी अर्पणा गुप्ता, एएसपी सत्यम, सीओ रविकांत गौण, कोतवाली थाना प्रभारी शिवपाल सिंह, महोबा एडीएम रामप्रकाश व एसडीएम जीतेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे। ये हादसा आखिर कैसे हुआ अब इसकी जांच की जा रही है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!