This passion will keep the city’s environment clean | यही जुनून शहर के पर्यावरण को साफ रखेगा: बिरला बोले- जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने का समाधान इंदौर से निकलेगा – Indore News

आज फिर हर नागरिक में मुझे पेड़ लगाना हैं, इसे पालना हैं, सुरक्षित रखकर पर्यावरण के प्रति सतर्क रहना है कि सोच प्रधानमंत्री द्वारा सुझाए जा रहे पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली बनाने के विचार को जनआंदोलन बनाएंगी। इसके लिए 51 लाख पौधे लगाने के संकल्प के लि
.
बिड़ला का माहेश्वरी, अग्रवाल, दिगंबर जैन, श्वेतांबर जैन, सर्व ब्राम्हण, मराठी, सिख, रविदास, खटीक, क्षत्रिय, वैश्य समाज, अहिल्या उत्सव समिति, महानगर परिषद, एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री सहित 50 से ज्यादा संस्थाओं ने अभिनंदन किया।
पार्षदों व जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद : निगम के परिषद हॉल में पार्षदों व जनप्रतिनिधियों के साथ बिरला ने संवाद किया। उन्होंने कहा कि मुझे महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया- बिजली में आत्मनिर्भरता के लिए पहली बार पब्लिश इशू लेकर आए। सोलर प्लांट लगा रहे हैं। निगम ने संदेश देने का काम किया है कि किस तरह पर्यावरण की सुरक्षा कर रहे हैं।
यहां तापमान 40 से 42 डिग्री तापमान रहता था, लेकिन इस बार इससे ज्यादा गया, तभी विजयवर्गीय ने संकल्प लिया कि 51 लाख पौधे लगाएंगे। इस दौरान मप्र भाजपा के प्रभारी महेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान, लखन पटेल, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, सभापति मुन्नालाल यादव, एमआईसी सदस्य, नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे आदि मौजूद थे।
संसद में सभी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लेकिन वह देश विरोधी नहीं होना चाहिए
बिरला ने कहा कि हर सांसद को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन वह देश विरोधी नहीं होनी चाहिए। एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के संसद में हैदराबाद सांसद के रूप में अपनी शपथ समाप्त करते समय ‘जय फिलिस्तीन’ कहने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि हमने सदन में प्रस्ताव पारित किया है कि शपथ (जीतने वाले सांसदों द्वारा) संविधान के तहत और संविधान के प्रारूप के तहत ली जाएगी।
आपने मंत्रिमंडल बना दिया, मेरे दोस्त को जगह नहीं दी… मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पिछले चुनाव के बाद जब मंत्रिमंडल का गठन हो रहा था, उस समय मजाक-मजाक में अमित भाई से मेरा हार्ड डिस्कशन हो गया। मैंने कहा कि आपने मंत्रिमंडल बना लिया, हमारे दोस्त (बिरला) को लिया ही नहीं। वे बोले चिंता मत करो। 15 दिन बाद उनका फोन आया, कहने लगे आप तो मंत्री बनाने का कह रहे थे। उन्हें सारे मंत्री-सांसदों को कंट्रोल करने वाला बना रहे हैं।
कार्यक्रम शुरू होने के पहले ही स्कूली बच्चों से पौधे लगवाकर कर दिया रवाना
सुपर कॉरिडोर से एयरपोर्ट के बीच सड़क पर कार्यक्रम के लिए डोम बनाया गया था। 30 से ज्यादा स्कूल के बच्चों को बुलाया गया। 11 बजे के कार्यक्रम के लिए 9.30 से ही बसें आ गई थी, जबकि कार्यक्रम 11.45 बजे शुरू हुआ। बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से स्कूली बच्चों को पौधारोपण के बाद वापस भेज दिया। मुख्य मार्ग का एक हिस्सा बंद करने से दूसरे पर जाम के हालत रहे।
- 1.40 लाख पौधे लगाने वाली प्रसिद्धि भी आईं: पर्यावरण संरक्षण को लेकर पिछले 10 साल में 1 लाख 40 हजार से अधिक पौधे लगाने वाली तमिलनाडु की बालिका प्रसिद्धि को विशेषरूप से सम्मानित किया गया।
- जनआंदोलन बनाना विजयवर्गीय से सीखें: विजयवर्गीय ने कहा, राजनीति काजल की कोठरी की तरह हैं, बिडला इसमें से बेदाग निकले हैं। उनकी विनम्रता व सहजता का कायल हूं। वहीं बिरला ने कहा कि जनता की अपेक्षा को समझना, सबको साथ लेकर विकास कार्यों को जनआंदोलन बनाना विजयवर्गीय की खासियत है।
Source link