छतरपुर में रेत माफिया बेखौफ:शासकीय जमीन खोदकर कर रहे अवैध उत्खनन, चपरन और सरसेड गांव में चल रही अवैध खदान

छतरपुर जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र में रेत माफियाओं का अवैध कारोबार जोरों पर है। लोगों का आरोप है कि वन विभाग और राजस्व विभाग की जमीनों पर अवैध उत्खनन कर मिट्टी को धोकर रेत तैयार कर रहे हैं। और यह खनिज और पुलिस विभाग की मिलीभगत से चल रहा है।
बता दें कि थाना क्षेत्र के चपरन, सरसेड में प्रशासन के नियमों को दरकिनार कर बेख़ौब तरीके से यह कारोबार जारी है वहीं सूत्रों की मानें तो कारोबार संचालित करने वाले रेत माफिया उत्तर प्रदेश के अपराधिक तत्व हैं जिन पर खनिज राजस्व और पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही।
हाल ही में हो चुका हादसा
बीते दिनों थाना क्षेत्र में ही अवैध रेत खदान की मिट्टी धंसने से छपरा निवासी एक मजदूर खदान में दब गया था जिसका पैर फेक्चर हुआ था जिसे उपचार के लिये झांसी मेडिकल भेजा गया था।
मिट्टी से बन रही रेत
चपरन गांव में राजस्व विभाग की जमीन पर जेसीबी से खुदाई कर मिट्टी से रेत बनाई जा रही है तो वही सरसेड गांव में वन विभाग की जमीन से मिट्टी निकालकर रेत बनाकर रात्रि के अंधेरे में टैक्टर के द्वारा ट्राली को तीरपाल से ढककर आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रो से लेकर हरपालपुर क्षेत्र में बेखोफ बेची जा रही है।
नहीं होती कार्रवाई
रेत माफिया ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि इलाके के विभागीय और जिम्मेदारों को सुविधा शुल्क हफ्ता-महीना के हिसाब से पहुंचता है। जिससे कोई शिकायत भी करता है तो हमारा कुछ नही होता है सब सिस्टम में चल रहा है।