Tikamgarh News Administration Anti Enchroachment Drive Near Shahnai Garden – Amar Ujala Hindi News Live

टीकमगढ़ में जिला प्रशासन ने बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
टीकमगढ़ शहर के ईदगाह मार्केट के पास शहनाई गार्डन के पास मंगलवार सुबह जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। टीकमगढ़ तहसीलदार गोविंद सिंह ठाकुर समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मामला नजूल की जमीन पर दुकान बनाकर रजिस्ट्री कराने का है। जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए थे। नोटिस पर अमल नहीं हुआ तो बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण हटाया गया।
मौके पर मौजूद हैं टीकमगढ़ तहसीलदार गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया टीकमगढ़ शहर के ईदगाह के पास स्थित नजूल की भूमि खसरा नंबर 410 के अंश पर शहनाई गार्डन एवं व्यवसायिक दुकान बना ली गई थी जिसमें परवेज खान तनय अजीज खान निवासी टीकमगढ़ एवं शहनाज बेगम , फारूक अहमद ,सीमा उजमा पुत्री फारूक अहमद नजूल की अतिक्रमण भूमि दखल किए जाने का आदेश पारित किया गया था और इस संबंध में सभी को नोटिस जारी किए गए थे लेकिन उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया था मंगलवार की सुबह तहसीलदार और पुलिस बल के साथ बुलडोजर जेसीबी मशीन को लेकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने किए गए अतिक्रमण को हटा दिया है तहसीलदार ने बताया कि इन लोगों द्वारा नजूल की भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था …..नजूल की भूमि की कर दी रजिस्ट्री …..तहसीलदार गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि यह भूमि टीकमगढ़ कलेक्टर द्वारा लीज पर दी गई थी जिस पर दुकान बना करके मोनू खान द्वारा दुकानों की रजिस्ट्री कर दी गई है उन्होंने कहा कि इस मामले को भी संज्ञान में लिया गया है । उस शीघ्र कार्रवाई होगी
Source link